दूसरे दिन का खेल शुरु हुआ और आधी टीम 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.


24 रन पर टीम का खेल खत्मपहले दिन विराट ने शानदार खेल दिखाते हुए शतक जमाया. वहीं दूसरी ओर उम्मींद की जा रही थी की धोनी और टीम के पुछल्ले बल्लेबाज मिलकर टीम के स्कोर को आगे लेकर जाएगें. दूसरे दिन का खेल शुरु हुआ तो टीम इंडिया का स्कोर 255/5 था, तभी धोनी(19) और रहाने(47) रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने. अश्विन का साथ कोई भी नहीं निभा पाया इसलिए वे 11 रन बनाकर नॉट ऑउट रहे. टीम इंडिया ने दूसरे दिन स्कोर बोर्ड मात्र 25 रन ही जोड़े और अपने पांच विकेट गवा दिए.कोहली हिट, टीम इंडिया फ्लॉप


विराट कोहली(119) और रहाने(47) को छोड़ दें तो पूरी टीम ने मिलकर मात्र 114 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीकी बॉलर्स एक बार फिर टीम इंडिया पर हावी दिखे. फिलेंडर और मोर्केल ने तूफानी गेंदबाजी की. फिलेंडर ने चार विकेट झटके, वहीं मोर्केल ने तीन विकेट लिए. स्टेन और कैलिस को एक-एक विकेट मिला. live score जान देखने के लिए किल्क करेंकितनी धार है इंडियन बॉलर्स में

अब देखना ये है कि टीम इंडिया के बॉलर्स कैसा प्रदर्शन करते हैं. फिल्हाल दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं और अफ्रीका ने अपनी मैच की पहली बैटिंग की शुरुआत कर दी है. अफ्रीका की पारी की शुरुआत करने टीम के कप्तान स्मिथ के साथ पीटरसन उतरे हैंHindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma