जानकारी है कि ऑस्कर के लिए भारत की ओर से अधिकारिक तौर पर भेजी गई फिल्म 'लायर्स डाइस' पुरस्कार की दौड़ से बाहर हो गई है. यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में अंतिम पांच में अपनी जगह नहीं बना पाई. 87वें अकादमी पुरस्‍कारों का आयोजन अगले साल 22 फरवरी को होगा.

फिल्म के बारे में कुछ खास  
सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में शामिल होने वाली 83 फिल्मों में से नौ फिल्में ही अगले राउंड तक पहुंच पाई हैं. गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी फिल्म लायर्स डाइस में गीतांजलि थापा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमुख भुमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म की कहानी भारत और तिब्बत सीमा पर स्थित एक गांव की आदिवासी महिला के चारों ओर घूमती है. उसका पति दिल्ली में काम की तलाश में जाता है, लेकिन बाद में उसकी कोई खबर नहीं मिलती.
ऑस्कर के बारे में कुछ खास
इसके बाद महिला अपनी बेटी के साथ पति को ढूंढने के लिए दिल्ली जाने का फैसला करती है. रास्ते में उसकी मुलाकात सेना के एक भगोड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी से होती है, जो उसे मंजिल तक पहुंचाता है. भारत की किसी फिल्म ने विदेशी फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर नहीं जीता है. हालांकि इससे पहले तीन फिल्मों ने आखिरी पांच फिल्मों में जगह बनायी है. इनमे ‘लगान’ (2003), ‘सलाम बांबे’ (1988) और ‘मदर इंडिया’ (1957) शामिल हैं. खबर है कि 87वां एकेडमी अवार्ड समारोह 22 फरवरी को लॉस एंजिलिस में आयोजित किया जाएगा.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma