देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इन्‍फोसिस ने अपने कर्मचारियों को खुश करने का तरीका ढूंढ निकाला है. खबर है कि इस सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 31 दिसंबर 2014 तक समाप्‍त हुई तिमाही के लिये 100 फीसदी वैरियेबल बोनस देने की घोषणा आज की है.

ताकि खुश कर सकें कर्मचारियों को
बताया जा रहा है इस समय बड़ी संख्या में कंपनी के कर्मचारी दूसरी कंपनियों में शामिल होने के लिये जा रहे हैं. कंपनी से जाने वाले ऐसे कर्मियों को रोकने के लिये कंपनी ने यह कदम उठाया है. ताकि किसी न किसी तरह सभी कर्मचारियों को रोका जा सके और उन्हें कंपनी की ओर से कोई बेहतरीन तोहफे के तौर पर ये बोनस दिया जा रहा है.  
क्या कहते हैं कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी  
जानकारी देते हुए इन्फोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी यूबी प्रवीण राव ने बताया, 'हमने तीसरी तिमाही के लिए 100 फीसदी वैरिएबल भुगतान किया है. इसके बाद हमें देखने को मिला है कि पिछली तिमाहियों में किए गए उपायों से कंपनी छोडऩे वाले पेशेवरों की संख्या में कमी आई है.'
वरिष्ठ स्तर के कार्यकारियों में छोड़ दी कंपनी
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से वरिष्ठ स्तर के कार्यकारियों ने कंपनी को छोड़ दिया है और पिछले साल सीईओ का पदभार संभालने वाले विशाल सिक्का के समक्ष कर्मचारियों को बनाए रखना प्रमुख चुनौतियों में से एक रहा है. सकल रूप से अब तक इन्फोसिस ने कंपनी में कुल 13,154 कर्मचारियों की भर्ती की है और शुद्ध भर्ती 4,227 कर्मचारियों की रही है. अब आज की बात करें तो 31 दिसंबर 2014 तक कंपनी में कर्मचारियों की कुल संख्या 1,69,638 रही है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma