आईएस ने कल शनिवार रात एक ऑनलाइन वीडियो जारी किया गया. जिसके माध्‍यम से उसने ने बंधक बनाये गये पत्रकार का सिर कलम करने का दावा किया है. वीडियो में बंधक पत्रकार केंजी गोतो का सिर कलम करते दिखया गया हें. इसके अलावा आईएस का लड़ाका गोतो की हत्या के लिए जापानी प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहरा रहा है. यूनाइडेट स्टेट ने भी इस पूरे मामले की कड़ी निंदा की है.

गोतो नारंगी रंगे के कपड़े पहने
इस्लामिक स्टेट के आतंकियों और जापान की सरकार के बीच बातचीत सफल न होने से आईएस ने केंजी के सिर को कलम कर दिया है. आईएस ने इस घटना के वीडयो को एक वेबसाइट पर रिलीज भी किया है. इस्लामिक स्टेट से सहानुभूति रखने वालों ने इस विडियो को सोशल मीडिया पर भी डाला हैं. करीब एक मिनट के विडियो में गोतो बिल्कुल खामोश रहते हैं.जिसमें दिखाया गया है कि आईएस का एक लड़ाका ब्रिटिश लहजे में बोल रहा है और विडियो में गोतो नारंगी रंगे के कपड़े पहने घुटने के बल पर झुके हुए हैं.

हत्या तो अभी एक शुरुआत
सबसे खास बात तो यह है कि आतंकियों ने इस पूरे विडियो को जापानी सरकार के लिए बतौर संदेश भेजा है, क्योंकि इसमें आईएस का लड़ाका गोतो की हत्या के लिए जापानी प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराता है. वह जापान पर एक युद्ध में शामिल होने के लापरवाही भरे फैसले का दोष मढ़ता है. आईएस का मानना है कि इसमें जापान कभी नहीं जीत सकता है. आईएस के लड़ाके ने यह धमकी भी दी है कि केंजी गोतो की हत्या तो अभी एक शुरुआत है, अभी आगे और भी लोगों के सिर कलम होंगे.

इस हरकत की कड़ी निंदा करता
इस पूरे मामले में जापान के अधिकारियों का कहना है कि इस वीडयो की पुष्टि का प्रयास हो रहा है. इस्लामिक स्टेट ग्रुप के आतंकियों द्वारा जापानी नागरिक केंजी गोतो की हत्या का वीडियो देखा जा रहा है. यूनाइडेट स्टेट के अधिकारियों ने भी कहा यूएस आईएस के आतंकियों की इस हरकत की कड़ी निंदा करता है. बताते चलें कि पत्रकार गोतो का पिछले साल अक्टूबर में आतंकियों ने अपहरण कर लिया था. इसके बाद से जापान और आईएस के बीच बातचीत हो रही थी.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh