सीरिया में पूरी तरह से अपनी पैठ जमा चुके IS आतंकी संगठन से अभी भी लोग जुड़ने के लिये तैयार हैं. अभी हाल ही में दो ब्रिटिश लड़कियां IS में शामिल हुई थीं और फिर उन्‍होंने घर आने की गुहार लगाई थी.

जर्मनी में पकड़ा गया
आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट में कथित तौर पर शामिल होने के लिये सीरिया जा रही तीन अमेरिकी किशोरियों को जर्मनी से पकड़ा गया है. एफबीआई अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों में से दो सोमालियाई मूल की बहने हैं. तीसरी किशोरी उनकी दोस्त है और उसका परिवार सूडानी है. तीनों को अमेरिका वापस भेज दिया गया है.
नाबालिग हैं लड़कियां
एफबीआई ने जिन तीन लड़कियों को पकड़ा था, वे सभी नाबालिग हैं. लड़कियों की उम्र 15, 16 और 17 साल है. तीनों को शुक्रवार को फ्रैंकफर्ट में उनका प्लेन उतरने के बाद पकड़ा गया. इन तीन लड़कियों को एफबीआई एजेंटो ने एयरपोर्ट पर रोका. इसके बाद इन तीनों को लेकर शक तब हुआ जब सोमालियाई मूल की दोनों बहनों के पिता ने कहा कि उनकी बेटियां 2,000 डॉलर और पासपोर्ट साथ ले गई हैं.

Hindi News from World News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari