इंग्‍लैंड के अगेंस्‍ट शानदार फॉर्म में चल रहे इशांत शर्मा के पैर की चोट टीम इंडियन टीम पर भारी पड़ गयी है. गौरतलब है कि फॉस्‍ट बॉलर इशांत शर्मा को इस चोट की वजह से तीसरे टेस्‍ट में बाहर बैठना पड़ा है.


चोट पर रखनी होगी नजरपैर में चोट के कारण ईशांत शर्मा को इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में बाहर होना पड़ा है, लेकिन ऐसा लगता है कि ये समस्या कम होने की बजाय आगे और बढ़ सकती है. टीम के बॉलिंग कोच जो डावेस के ताजा बयान के मुताबिक इशांत की समस्या पर अभी कुछ सही तौर पर नहीं कहा जा सकता. हमें आने वाले दिनों में उनकी चोट पर नजर रखने की जरूरत है. करने होंगे और टेस्ट


डावेस ने कहा, 'इशांत के पैर में चोट है. हमे उसकी चोट से जुड़े कुछ और टेस्ट करने हैं हालांकि अगले टेस्ट से पहले अभी 11 दिनों का समय बाकी है इसलिए उसकी चोट पर हम पैनी निगाह बनाए रखेंगे.' ये पूछे जाने पर कि कब ये फैसला किया गया कि इशांत की जगह टीम में पंकज सिंह को खिलाना है, तो इस पर डावेस ने कहा, 'पंकज का नाम शीर्ष 12 प्लेयर्स में कल ही रख दिया गया था. सुबह टॉस से पहले इशांत ने कुछ देर बॉलिंग प्रैक्टिस की लेकिन उन्हें पैर में दिक्कत महसूस हुई और 10.20 बजे ये फैसला ले लिया गया.'इशांत की चोट का कुक ने उठाया फायदा

तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत को सिर्फ दो ही विकेट हासिल हो सके व दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 247 का स्कोर भी खड़ा कर दिया. 8 बार कुक को शिकार बनाने वाले इशांत के न खेलने से कुक ने राहत की सांस ली और शानदार 95 रन बनाये. पहले दिन इंडियन बॉलर्स के प्रदर्शन पर डावेस ने कहा, 'शायद ये हमारे बॉलर्स के लिए अच्छा दिन नहीं रहा लेकिन पंकज का औसत प्रदर्शन हमारे लिए अच्छा संकेत है. उसे आसानी से कुछ विकेट मिल गए होते लेकिन नतीजे उसके पक्ष में नहीं जा सके. भुवनेश्वर का दिन भी मैदान पर कुछ अच्छा नहीं रहा. हम अपने बॉलर्स की निरंतरता पर काम कर रहे हैं.' डावेस ने ये भी जानकारी दी कि युवा भारतीय गेंदबाजों ने रात का खाना वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाज माइकल होल्डिंग के साथ खाया जिस दौरान उनसे तमाम तरह के सवाल पूछे और टिप्स लिए.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari