भारतीय क्रिकेट टीम कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने लार्ड्स में टेस्‍ट मैच जीतने के बाद कहा कि यह उनके करियर का आखिरी लार्ड्स टेस्‍ट मैच होगा. गौरतलब है कि कप्‍तान धोनी की टेस्‍ट क्रिकेट में खराब रिकॉर्ड के चलते कई बार आलोचना हो चुकी है.


यह था आख्रिरी लॉर्ड्स टेस्टमहेंद्र सिंह धोनी ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में टेस्ट मैच जीतने के बाद कहा कि उन्होंने लार्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया है. इस यादगार मैच के बाद शायद वह वहां कभी भी खेलते नही दिखाई देंगे. इस मैच को भारत ने 95 रनों से जीता है. टेस्ट से बनाएंगे दूरीकप्तान धोनी ने बातों-बातों में आने वाले दिनों में टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने की ओर इशारा कर दिया है. धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि शायद अब में कभी भी यहां नही आ पाउंगा. हालांकि धोनी ने कहा कि यह कहना काफी मुश्किल है कि यह बताते हुए कैसा महसूस होता है. धोनी के स्टेटमेंट ने इंडिया की टेस्ट टीम के लिए एक नए कप्तान की ओर इशारा किया है. टेस्ट मैचों में रही ऐवरेज पफॉर्मेंस
अगर बात की जाए महेंद्र सिंह धोनी की परफॉर्मेंस की तो धोनी ने इंडिया को टेस्ट मैचों में वनडे जैसी सफलता नही दिलाई है. इसलिए टेस्ट मैचो में खराब प्रदर्शन के लिए धोनी की आलोचना होती रही है. धोनी ने अपने टेस्ट मैचों के करियर में कुल 55 मैच खेले हैं और उनमें 27 मैचों में जीत हासिल हुई और 14 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा. इसके साथ ही 14 मैच ड्रा हुए.

Posted By: Prabha Punj Mishra