इटली की एक अदालत ने एक ऐसा फैसला सुनाया है जिसे सुनकर आप आश्‍चर्य में पड़ जायेंगे. जी हां यह फैसला पोर्न फिल्‍मों को लेकर किया गया है. तो आइये जानते हैं आखिर कोर्ट को इस तरह का डिसीजन क्‍यों लेना पड़ा.

2 हजार डीवीडी होंगी नीलाम
खबरों के मुताबिक, इटली की एक कोर्ट ने 2 हजार से ज्यादा पोर्न फिल्मों की डीवीडी नीलाम करने का फैसला सुनाया है. अदालत ने यह हैरान करने वाला फैसला धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों की मदद के इरादे से सुनाया है. यह नीलामी कल होगी. इस नीलामी के तरह 2187 पॉर्न फिल्मों की डीवीडी बेची जाएंगी. डीवीडी की शुरुआती कीमत लगभग 56 हजार रुपए (720 यूरो) तय की गई है.

कंपनियों ने किया गबन  

दरअसल यह नीलामी ट्रांसपोर्ट बिजजेस से जुड़े स्थानीय कारोबारी लियुजी कम्पनियों द्वारा किए गबन की रकम की वसूली के लिए की जा रही है. कम्पनियों पर लगभग 3.13 अरब रुपए (4 करोड़ यूरो) का गबन का आरोप है. जिन पॉर्न डीवीडी की नीलामी की जाएगी, वो उसके पास से ही बरामद हुई हैं. कम्पंनियो के पास से 400 कारें, 70 बोट्स और 160 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. अदालत इन चीजों की नीलामी करके भी गबन की रकम की वसूली करेगी.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari