जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पांच चरणीय चुनावों के पहले चरण के तहत आज वोटिंग शुरु हो गई है. राज्य के 15 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से वोटिंग का सिलसिला शुरू हुआ तो महिलाएं और पुरुष लाइन में खड़े देखे गए. हालांकि इस समय जम्‍मू-कश्‍मीर में भीषण ठंड पड़ रही है फिर भी लोग घरों से निकलकर वोटिंग करने पहुंच रहे हैं.

आर्मी चीफ जायेंगे जम्मू-कश्मीर
इस मतदान के लिये सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं. इसके साथ ही सुरक्षा का जायजा लेने आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग आज जम्मू कश्मीर भी जायेंगे. हालांकि मतदान के पहले कल मिले हथियारों के जखीरे से क्षेत्र में भय का माहौल है इसके बावजूद लोग मतदान के प्रति काफी जागरूक दिख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर यहां का मौसम काफी सर्द है इसके बावजूद मतदाता मतदान शुरू होने से काफी समय पहले से ही मतदान केंद्रों पर कतारों में लग गए. 15 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज हो रहे इस चुनाव में 12 मौजूदा विधायक समेत कुल 123 उम्मीदवार चुनावी दौड में शामिल हैं.
123 कैंडिडेट्स में होगी जंग
आपको बताते चलें कि जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में आज 15 निर्वाचन क्षेत्रों में  के लिए मतदान किया जा रहा है. पहले चरण के इस मतदान में कुल 123 कैंडिडेट्स के भाग्य का फैसला होगा. इसमें सात मंत्रियों सहित 12 मौजूदा विधायक भी हैं. इसमें जम्मू के 6, कश्मीर के 5 और लद्दाख के 4 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए सुबह आठ बजे से वोटिंग कर रहे हैं जो शाम चार बजे तक जारी रहेगा.

कुल 10,502,50 वोटर

जिन निर्वाचन क्षेत्रों में आज चुनाव हो रहा है उसमें जम्मू में किश्तवाड, इंदरवाल, डोडा, भदरवाह, रामबन और बनिहाल शामिल हैं. वहीं कश्मीर के गुरेज, बांडीपुरा, सोनावरी, कंगन, और गांदरबल हैं. लद्दाख निर्वाचन क्षेत्र में नुब्रा, लेह, करगिल और जंस्कार है.  पहले चरण में कुल 10,502,50 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 549,698 पुरुष और 500,539 महिलाएं हैं. इसके अलावा 13 ट्रांसजेंडर्स हैं. 15 निर्वाचन क्षेत्रों में से भदरवाह में सबसे ज्यादा 104354 वोटर हैं. लद्दाख के नुब्रा में सबसे कम 13,054 वोटर्स हैं. चुनाव आयोग ने इन 15 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 1900 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बांडीपुरा, गांदरबल और भदरवाह में सबसे ज्यादा 13 कैंडिडेट मैदान में हैं. वहीं लेह में सबसे कम दो कैंडिडेट हैं. लेह में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari