जदयू में बगावत का झंडा उठाने वाले विधायक रविंद्र राय को पार्टी से छह सालों के लिए निलंबित कर दिया गया है.


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के कारण राय पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की. पार्टी के महासचिव के सी त्यागी ने बताया कि राय की गतिविधियों के कारण पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा था.पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का हवाला दियायह कार्रवाई पार्टी में अनुशासन कायम रखने के लिए की गई है. जद यू में पहली बार किसी विधायक पर ऐसा कदम उठाया गया है. राय पिछले दिनों हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नाराज चल रहे थे और पार्टी नेतृत्व पर उंगली उठा रहे थे.उधर, पार्टी के अन्य चार बागी विधायकों ने रविवार को शरद यादव से मुलाकात की और अपनी शिकायतों से उन्हें अवगत कराया.
के सी त्यागी ने बताया कि पार्टी में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिस किसी के कारम पार्टी की छवि को नुकसान होता है, उसे पार्टी माफ़ नही करेगी.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari