रांची में खेला गया पहला टेस्ट मैच लंबे समय तक लोगों की स्‍मृति में बना रहेगा। यह टेस्ट मैच दस वजहों से याद रखा जाएगा। यहां जानिए इस मैच के दस बड़े यादगार लम्हे।


2. पुजारा ने खेली सबसे ज्यादा गेंदें :चौथे दिन का खेल चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा। उन्होंने न केवल डबल सेंचुरी ठोंकी, बल्कि एक इनिंग में सबसे ज्यादा बॉल (525) फेस करनेवाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। 4. धोनी की गैरमौजूदगी :रांची में धोनी की गैर मौजूदगी में यह पहला मैच हुआ। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान में हुए वन-डे मैच में धोनी अंगूठे की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। 6. फ्री में देखा मैच :जेएससीए ने इस मैच के लिए दिल खोल कर पास बांटे। संघ की ओर से स्कूल-कॉलेजों को हजारों की संख्या में फ्री पास उपलब्ध कराए गए थे। पहली बार हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने फ्री में मैच का आनंद उठाया।


8. पिच को मिले पूरे नंबर :जेएससीए की पिच को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन पांच दिनों तक मैच के खिंच जाने के बाद अब इसकी स्वीकार्यता बढ़ गई है। 10. अमिताभ का रोल खत्म :

यह पहला मौका था, जब जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी की भूमिका सीमित दिखी। अध्यक्ष कुलदीप सिंह और वाइस प्रेसिडेंट अजयनाथ शाहदेव एक्टिव रहे।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Inextlive