जीहां कामयाबी का टेस्ट ही ऐसा होता है कि आप को वही सबसे बड़ा और बेस्ट लगता है जो आपको सक्सेज दिलाता है तभी तो करीना कपूर और अजय देवगन जैसे स्टार भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी और उनकी आने वाली फिल्म सिंघम रिटर्न्स की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.


करीना कपूर खान को रोहित शेट्टी ने 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'गोलमाल 3' जैसी हिट मूवीज दीं और इन दिनों वे उनके साथ 'सिंघम रिटर्न्स' में काम कर रही हैं. इस सक्सेज के लिए करीना उनकी इतनी थैंकफुल हैं कि उनका कंपेरिजन फेमस फिल्ममेकर मनमोहन देसाई से कर रही हैं. मनमोहन देसाई वही डायारेक्टर हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 'परवरिश', 'अमर अकबर एंथोनी', 'सुहाग' और 'कुली' सहित करीब 8 सुपरहिट मूवीज बनाई हैं. करीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि रोहित शेट्टी आज की जेनेरेशन के मनमोहन देसाई हैं. वे कमाल के डायरेक्टर हैं आखिर कौन सी एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करना चाहेगी. उन्हें रोहित की 'सिंघम' काफी पसंद थी हालाकि उन्होंने उस फिल्म में काम नहीं किया. उन्हें लगता है कि फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स'में एक्शन के साथ कॉमेडी का अच्छा कांबिनेशन है और बतौर हिरोइन वो सिर्फ शोपीस नहीं हैं बल्कि  फिल्म का इंर्पोटेंट पार्ट हैं.
वहीं अजय देवगन को लगता है कि सिंघम ब्रैंड को बॉलीवुड में आगे ले जाया जा सकता है क्योंकि अब यह एक कल्ट कैरेक्टर बन चुका है. अजय ने कहा सिंघम एक ऐसा करेक्टर हो गया है जिसे किसी भी बर्निंग इश्यू से रिलेट करके आगे तक ले जाया जा सकता है. उन्होंने तो बाजीरॉव सिंघम को हॉलिवुड करेक्टर रैंबो के लेबल का बताया. अजय का कहना है सिंघम आगे 50 से 60 साल तक जा सकता है. उन्हें लगता है जो भी इस रोल को प्ले करेगा उसे व्यूअर्स से प्यार मिलेगा. 45 के हो चुके अजय इस फिल्म के एक्शन के कायल हो चुके हैं और इस एज अपने को एक्शन के लिए फिट मानते हैं.       Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth