केरल ने एसएसएलसी 2014 के रिजल्‍ट अनाउंस कर दिए हैं. राज्‍य के शिक्षा मंत्री ने बुधवार को रिजल्‍ट घोषित किया.


25 दिन में आया रिजल्टइस बार केरल बोर्ड के एसएसएलसी 2014 एग्जाम के लिए 4.64 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए. शामिल छात्र केरल के अलावा लक्षद्वीप और खाड़ी देशों से भी थे. 10 मार्च, 2014 से बोर्ड के एग्जाम शुरू हुए थे. पहला पेपर मलयालम का था. 22 मार्च को यह एग्जाम खत्म हो गया था. एग्जाम खत्म होने के 25 दिन बाद ही बोर्ड ने टाइम पर रिजल्ट घोषित कर दिया.क्लिक करें और देखें रिजल्टresults.itschoolresult.prd.keralakeralaresultseducation.kerala

Posted By: Satyendra Kumar Singh