सुपरस्‍टार रजनीकांत की उनके जन्‍मदिन 12 दिसंबर को तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई फ‍िल्‍म 'लिंगा'को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसी का नतीजा है कि 'लिंगा' ने अपने पहले तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री कर ली है. फ‍िल्‍म को देखने के लिए लोगों ने बड़ी संख्‍या में पहले से ही एडवांस बुकिंग कराई.इसको लेकर अलग-अलग थिएटरों में लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं.


सुपरस्टार संग सोनाक्षी के काम को भी मिली सराहना फिल्म में रजनीकांत और बॉलीवुड स्टार सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया है. गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ये खबरें सुनने में आ रहीं थीं कि रजनीकांत ने सोनाक्षी के साथ रोमांस करने को खुद के लिए काफी मुश्किल काम बताया था, लेकिन खबर है कि फिल्म में इन दोनों के काम को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. वहीं फिल्म ने दर्शकों के दिल मे जगह बनाते हुए तीन दिन के अंदर ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया है.    फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 20 करोड़ रुपये  


जानकारी है कि तमिलनाडु में इस फिल्म ने 55 करोड़ रुपये और भारत के अन्य क्षेत्रों में करीब 26 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म ने दो ही दिन में 70 करोड़ की शानदार कमाई कर ली थी. केवीएस रवि कुमार की ओर से निर्देशित इस फिल्म को ओवरसीज में हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. भारत में फिल्म लगभग 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी, जहां फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही. पहले और दूसरे दिन कैसी रही कमाई

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘लिंगा’ ने रिलीज के पहले ही दिन करीब 37 करोड़ रुपए की वर्ल्डवाइड शानदार कमाई की. दूसरे दिन ‘लिंगा’ ने वर्ल्डवाइड 33 करोड़ की कमाई की. वहीं कुल दो दिन में रजनीकांत की फिल्म ‘लिंगा’ ने 70 करोड़ रुपये की चौंकाने वाली कमाई पूरी कर दी थी थी. गौरतलब है सोनाक्षी और रजनीकांत पर्दे पर पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी भी सुपरस्टार के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका है.

Posted By: Ruchi D Sharma