एयर एंडिया के 600 पायलट समान सैलेरी और काम के बेहतर माहौल की मांग को लेकर ट्यूजडे रात से ही स्ट्राइक पर हैं जिससे पैसेंजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि स्ट्राइक पर गए पायलट महीने में कितना पाते हैं?


नेशनल एविएशन कंपनी के अनुसार, विलय के बाद एयर इंडिया का हिस्सा बन चुके इंडियन एयरलाइंस के को-पायलटों को 2,25,000 से लेकर 3,25,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलता है, जबकि कमांडर का वेतन 4,00,000 से 5,00,000 रुपये प्रतिमाह होता है.ये पायलट एयर इंडिया के अपने समकक्षों के समान वेतन की मांग कर रहे हैं, जो उनसे 1,50,000 से 2,00,000 रुपये अधिक वेतन पाते हैं. उन्हें अतिरिक्त सुविधाओं के रूप में यह रकम मिलती है, जिसे फिलहाल इंटरनेशनल जर्नी के कारण बाहरी भत्ते के रूप में शामिल कर लिया गया है.
ऐसे में यह कहना कि पायलट की सैलेरी कम होती है, लोगों को हजम नहीं हो रहा है. वैसे अब देखना है कि इनकी डिमांड पर मैनेजमेंट क्या कदम उठाता है, वैसे परेशानियों का सामना तो सबसे अधिक पैसेंजर्स को ही उठाना पड़ रहा है. स्ट्राइक की वजह से हर दिन एयर इंडिया के फ्लाइट कैंसिल किए जा रहे हैं.

Posted By: Kushal Mishra