लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब यहां चल रही एक पटाखा फैक्‍ट्री में सुबह करीब 9 बजे विस्‍फोट हो गया. विस्‍फोट इतना तेज था कि असपास के लोग भी घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाडि़यां मौके पर पहुंचीं. विस्‍फोट में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए. घायलों को आसपास के अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से 4 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. इन चारों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

एक नजर पूरी जानकारी पर
मोहनलालगंज क्षेत्र में घरों में पटाखा बनाने का काम लंबे अरसे से चल रहा है. दीपावली करीब होने के कारण घरों में बारूद तथा अन्य सामान भरा रहता है. आज भी रोज की तरह लोग घरों से बारूद तथा अन्य कच्चा माल निकाल रहे थे, इसी बीच तेज विस्फोट हो गया. इससे आसपास के मकान भी दहल गए. विस्फोट में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
घर में नहीं थी पटाखे बनाने की अनुमति
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस घर में पटाखे बनाए जा रहे थे उसके मालिक के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस तो था, लेकिन ये लाइसेंस उन्हें तालाब कि किनारे पटाखे बनाने का मिला था जबकि ये लोग घर को ही फैक्ट्री में तब्दील कर वहां ये काम कर रहे थे कि इसी दौरान विस्फोट हो गया. गंभीर रूप से घायल दर्जन भर से अधिक लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma