- एलएलबी में इस बार एक सीट पर 15 दावेदार

- वहीं बीएससी मैथ्स में एक सीट पर 14 की दावेदारी

- रिकॉर्ड आवेदन ने बढ़ाई यूनिवर्सिटी में एडमिशन का रेस

LUCKNOW: इस बार यूनिवर्सिटी के इतिहास में यूजी आवेदन में सबसे ज्यादा फॉर्म भरे गए हैं। यूजी आवेदन प्रक्रिया के अंतिम दिन इस बार 26,135 स्टूडेंट्स ने विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन किया है। पिछले साल की तुलना में इस बार करीब नौ हजार अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

एंट्रेंस एग्जाम बड़ा कारण

वहीं, एलयू प्रशासन का कहना है कि इस बार एडमिशन प्रक्रिया में हुए बदलाव के कारण ज्यादा आवेदन आए हैं। एलयू में एक दशक के बाद दोबारा से एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से यूजी के एडमिशन लिए जाएंगे। पहले मेरिट के आधार पर एडमिशन होते थे। ऐसे में इंटर का रिजल्ट आने के बाद ही हाई मेरिट वालों के दाखिले सुनिश्चित हो जाते थे। लेकिन इस बार इंटर में जिसकी मेरिट सबसे कम भी है, वो भी कड़ा दावेदार है क्योंकि एडमिशन पूरी तरह एंट्रेंस में पाए गए अंको के आधार पर ही होगा।

बीसीए में सबसे ज्यादा दावेदारी

इस बार सबसे ज्यादा मारामारी बीसीए कोर्स में रहेगी। इस कोर्स की 60 सीटों पर एडमिशन के लिए इस बार करीब 1185 स्टूडेंट्स ने आवेदन किए हैं। इस अनुपात में एक सीट पर एडमिशन के लिए 19 स्टूडेंट्स दावेदारी पेश कर रहे हैं। दूसरे नंबर पर एलएलबी में एडमिशन की सबसे ज्यादा मारामारी रहेगी। एलएलबी इंटीग्रेटेड कोर्स की एक सीट पर इस बार 15 से अधिक दावेदार होंगे। एलयू में एलएलबी इंटीग्रेटेड की कुल 120 सीटे हैं। इसके सापेक्ष 1865 कैंडीडेट्स के आवेदन आए हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना बढ़ गया है। इतना ही नहीं, बीएससी मैथ्स में भी एक सीट पर 14 दावेदार हैं। बीएससी मैथ्स में कुल 477 सीटे हैं, जिसके सापेक्ष 7055 आवेदन आए हैं। हालांकि पिछली बार बीएससी मैथ्स में सबसे ज्यादा दावेदार थे। लेकिन इस बार एलएलबी ने बीएससी मैथ्स को पीछे कर दिया है।

इधर बीकॉम में कम आए आवेदन

पिछले कई सालों से बीकॉम के लिए एलयू में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए दावेदारी करते थे। लेकिन इस बार इस कोर्स में स्टूडेंट्स ने कम दावेदारी पेश की है। जिस कारण इस कोर्स में एडमिशन की गणित बदल गई है। हालांकि आवेदनों की संख्या में अब भी बीकॉम ही सबसे ऊपर है। बीकॉम की एक सीट पर इस बार 12 दावेदार होंगे। इसमें 630 सीटे हैं, जिसके सापेक्ष 7930 आवेदन आए हैं। बीकॉम के बाद बीएससी बायोलॉजी में एक सीट पर 10 दावेदार हैं। हालांकि इन्हीं कोर्स के बाद एलयू का सारा क्रेज भी खत्म हो जाता है। अगर हम दूसरे कोर्सेज में दावेदारों की स्थिति देखें तो बीए में मात्र एक सीट पर तीन दावेदार ही दिखाई देते हैं। इसके अलावा बीवीए की भी यही स्थिति है।

पिछले साल से इस साल की तुलना

कोर्स सीट 2016 2015

बीकॉम 630 7930 5224

बीएससी मैथ्स 477 7200 5035

बीए 1410 4298 3613

बीएससी बॉयो 280 2977 2340

एलएलबी 120 1865 1274

बीवीए 83 276 333

बीसीए 60 1185 ---

बीएफए 10 88 ---

Posted By: Inextlive