4 अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जिस बैट से इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने विनिंग सिक्सर जमाया था वो बैट सोमवार को लंदन के एक फाइव स्टार होटल में नीलाम किया जाएगा.


इस बैट के अलावा फाइनल में इस्तेमाल किए गए धोनी के कुछ अन्य किट्स की भी नीलामी होगी. इस नीलामी का मकसद धोनी की वाइफ के रिलीजियस फाउंडेशन ‘साक्षी फाउंडेशन’ के लिए रकम जुटाना है. यह फाउंडेशन गरीब बच्चों के लिए काम करती है.  इसलिए था luckyधोनी के इस बैट में फैंस की काफी रुचि हो सकती है, क्योंकि इसीसे छक्का जडक़र उन्होंने इंडिया को वल्र्ड कप फाइनल में जीत दिलाई थी. धोनी फाइनल में नॉटआउट 91 रन की इनिंग्स खेलने से पहले अच्छी फॉर्म में नहीं थे, लेकिन उन्होंने खिताबी मुकाबले में बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आकर सिर्फ 79 गेंद में ये रन बनाए. इंडिया ने 275 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका को 10 गेंद बाकी रहते छह विकेट से हराया. 

Posted By: Kushal Mishra