पश्चिम बंगाल के मालदा में डॉक्‍टरों ने एक जिंदा महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जब महिला के परिवार वाले उसका शव उठाने अस्‍पताल गए तो उन्‍होंने महिला को जिंदा पाया. अस्‍पताल प्रशासन ने संबंधित डॉक्‍टर पर लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाही का आदेश दिया है.


जिंदा महिला को मरा घोषित कियापश्चिम बंगाल में मालदा जिले में डॉक्टरों ने एक जिंदा महिला को मृत घोषित कर दिया. मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार रात को ममता सरकार नाम की महिला भर्ती किया गया था. इसके बाद नाइट ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने जब इस महिला की जांच की तो इस महिला की हालत खराब पाई. डॉक्टर अमिनेश मंडल ने अपनी जांच में पाया कि महिला की नब्ज और दिल की धड़कन नही चल रही थी. यह देखकर उन्होंने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ महिला के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया. परिवार वालों को मिली जिंदा


डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद जब महिला के परिवार वाले इस महिला का शव लेने अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने महिला के शरीर में कुछ हरकत देखी. रिश्तेदारों के अनुसार जब वे महिला के शरीर के करीब पहुंचे तो उन्होंने उसके हाथ-पैरों को हिलते हुए देखा. इसके तुरंत बाद महिला को अस्पताल के सीसीयू यूनिट में शिफ्ट किया गया. डॉक्टरों पर होगी कार्रवाही

अस्पताल प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि संबंधित डॉक्टर को तलब किया जाएगा. अस्पताल अधीक्षक एमए राशिद ने कहा कि लापरवाही करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra