मर्सिडीज बेंज ने अपनी जीएल63 एएमजी और एमएल63 एएमजी के बाद इंडियन मार्केट में एक और नई एमजी कार उतारी है. इसका नाम CLA 45 AMG है. हम आपको बताते हैं इस नई कार से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-


68.5  लाख रुपये है कीमतकंपनी ने मर्सिडीज सीएलए45 एएमजी की कीमत 68.5 लाख रुपये (नई दिल्ली एक्स शोरूम) तय की है. इस कार को सीधे जर्मनी से इम्पोर्ट किया जाएगा, जो सीबीयू (कम्पलिटी बल्टि यूनिट) के तौर पर इंडिया में मिलेगी. मर्सिडीज ने इस कार में प्री-प्रोग्राम कंफर्ट, स्पोर्ट और मैन्युअल मोड दिए हैं. इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सस्पेंसन की भी फेसिलिटी है.इंजन और पावरकंपनी मर्सिडीज बेंज सीएलए 45 एएमजी को भारत की पहली 'कॉम्पैक्ट परफॉर्मेंस सेडान' के तौर पर पेश किया गया है. CLA 45 AMG  दुनिया के पावरफुल 4 सिलेंडर, 2.0 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन के साथ काम करती है. यह कार इंजन 355बीएचपी पावर और 450एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.यूथ के लिए साबित होगी 'गो टू कार'
यह मर्सिडीज की अभी तक की सबसे पावरफुल फोर सिलिंडर वाली सेडान सीएलए 45 एएमजी है. बेंज के परफॉर्मेंस ब्रैंड में ये उसकी सातवीं पेशकश है. स्पोर्टी डिजाइन के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस इस कार की यूएसपी है. कंपनी को उम्मीद है कि देश के वो यूथ जो की पैसा खर्च करना चाहते हैं उनके लिए ये गो टू कार साबित होगी. मर्सिडीज की माने तो देश में तेजी से बढ़ते परफॉर्मेंस ड्राइविंग सेगमेंट में ये कार ये अहम कड़ी साबित होगी.लग्जरी मार्केट की बेंचमार्क बनेगीदेश में तेजी से बढ़ते लग्जरी कार मार्केट को देख हुए कंपनी को उम्मीद है कि ये कार इस सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क बनाएगी. मर्सिडीज बेंज को उम्मीद है की तेज रफतार के दिवानों के लिए उसकी ये नई पेशकश काफी पॉपुलर साबित होगी. पिछले कुछ सालों में देश का लग्जरी हाई एंड कार मार्केट तेजी से बढ़ा है और इसका फायदा उठाने के लिए करीबन सभी लग्जरी कार मेकर्स अपने मॉडल्स को भारत में तेजी से प्रमोट करने में जुट गए हैं. यही वजह है कि मर्सिडीज ने पहली बार कार के प्रोडक्शन से पहले उसे ऑफिशियली लॉन्च किया है. कंपनी को उम्मीद है कि छह महीनों के अंदर इसका प्रोड्क्शन शुरू कर देगी. इस साल अभी तक मर्सिडीज अपने चार मॉडल लॉन्च कर चुकी है. कंपनी का वादा था की साल के अंत तक कंपनी करीब 10 नए मॉडल लॉन्च करेगी.

Posted By: Shweta Mishra