फ़ोन अब उन सामान्य चीजों में शामिल है जिसे आप भूल नहीं सकते लेकिन इसके चोरी होने का ख़तरा भी ज़्यादा है.


चोर मौके की तलाश में रहते हैं और आप जहां कहीं भी हों वे किसी भी वक़्त आपका फ़ोन झटकने का मौक़ा नहीं चूकेंगे.एक बार जब फ़ोन उनके हाथ में होगा तब वे उसे बेच सकते हैं, उसका इस्तेमाल कर आपका बिल बढ़ा सकते हैं या सबसे बुरी बात यह भी हो सकती है कि वे आपका निजी डाटा चुरा सकते हैं.लेकिन कुछ चीज़ों पर ग़ौर कर आप अपने फ़ोन और डेटा की सुरक्षा कर सकते हैं.1. कैसे करें सुरक्षा?आपको अपने फ़ोन का सिक्योरिटी लॉक कोड या पिन फीचर ऐक्टिवेट रखें. आप फ़ोन की सेटिंग में जाकर ऐसा कर सकते हैं. इससे फ़ोन चोरी करने वाला आपके टेलीफ़ोन नंबर, डायरी या सोशल मीडिया अकाउंट को नहीं देख पाएगा.


हर फ़ोन की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है. आप अपने फ़ोन के कीपैड पर *#06# टाइप कर आईएमईआई (इंटरनैशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) पा सकते हैं. पुलिस चोरी हुए फ़ोन का पता करने के लिए इसी का इस्तेमाल करती है.आपको फ़ोन नंबर, उसके मॉडल, बनावट, रंग आदि का पूरा ब्योरा भी नोट करके किसी सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए.4. कहां क्या सावधानी बरतें?

अगर आप सड़क पर चल रहे हैं तो फ़ोन को अपनी अगली जेब में रखें या पर्स में जिसे मज़बूती से दबा कर के रखें. रात में सड़कों पर फ़ोन इस्तेमाल करते हुए ब्राइटनेस कम रखें ताकि कोई इसे देख न पाए.बस स्टॉप पर खड़े हों और फ़ोन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वहां से हट जाएं और फिर इस्तेमाल करें.रेस्टोरेंट या बार में हैं तो फ़ोन को टेबल पर न रखें.5. फ़ोन चोरी हो जाए तब क्या करें?फ़ोन चोरी होने पर अपने नेटवर्क ऑपरेटर और पुलिस को जल्द सूचना दें.चोर द्वारा किए गए अनाधिकृत कॉल्स के बिल की भरपाई भी की जा सकती है, लेकिन इसके लिए आपको कंपनी से बात करनी होगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh