भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से हैदराबाद हाउस में मुलाक़ात की. दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब 50 मिनट तक चली.


पहले यह बैठक 30 मिनट के लिए निर्धारित थी. लेकिन बातचीत लंबी चली. बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं.माना जा रहा है कि इस बैठक में सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर ही चर्चा हुई. इसके अलावा दोनों देश के एक दूसरे को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा देने के मुद्दे पर भी बात हुई.दोनों देशों के बीच इस मुलाक़ात को शांति के नए दौर के तौर पर देखा जा रहा है.बैठक से पहले नवाज़ शरीफ़ ने जामा मस्जि़द इलाके का दौरा किया.दोस्ती का दौरमाना जा रहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान रवाना होने से होने से पहले मीडिया को संबोधित करेंगे.
नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ही भारतीय प्रधानमंत्री का पदभार संभाला है. प्रधानमंत्री के तौर पर उनका पहला दिन सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्ष से बातचीत में बीता है.उन्होंने अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाक़ात की.मोदी की दावत पर सार्क देशों के अन्य राष्टाध्यक्ष भी दिल्ली में हैं.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari