महाराष्‍ट्र व हरियाणा के चुनावी रण में बीजेपी को मिली शानदार जीत ने पीएम मोदी की दिवाली को और रंगीन बना दिया है. हालांकि इस चमक-धमक से दूर मोदी ने इस बार कश्‍मीर के बाढ़ पीडि़तों के साथ दिवाली मनाने का ऐलान किया है.

बाढ़ पीडि़तों को बाटेंगे खुशी
दो राज्यों के चुनावों से निपटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि वह गुरुवार को दिवाली कश्मीर के बाढ़ पीडि़त लोगों के साथ मनायेंगे. मोदी ने एक ट्वीट के जरिये यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह 23 अक्टूबर को कश्मीर में रहेंगे और बाढ़ से प्रभावित भाई-बहनों के साथ दिवाली मनायेंगे. आपको बताते चलें कि पिछले महीने आई बाढ़ ने घाटी में भारी तबाही मचाई थी और यहां के लोगों को बेपटरी कर दिया था. जिसके बाद से केंद्र सरकार ने इन बाढ़ पीडि़तों के लिये खाने-पीने और रहने के भरपूर इंतजाम किये थे.

मोदी का यह चौथा दौरा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से राज्य में मोदी का यह चौथा दौरा होगा. इसके साथ ही अगर राजनीतिक परिदृश्य से देखा जाये तो राज्य में होने वाले असेंबली चुनावों के मद्देनजर मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पिछली बार मोदी जब कश्मीर गये थे, तब उन्होंने कहा कि मैं यहां दोबारा आना चाहूंगा. इसके अलावा मोदी के इस दौरे को राज्य में बीजेपी की स्थिति को मजबूत बनाने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जम्मू कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों में 3 पर कब्जा किया था, जबकि बाकी 3 सीटें पिछले एनडीए में सहयोगी रही पीडीपी को मिली थीं.
पीडि़तों को ठंड से बचाये राज्य सरकार
जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने मंगलवार को राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह कड़ाके की ठंड से लोगों की रक्षा के लिये कदम उठाये. जस्टिस मोहम्मद याकूब मीर और मुजफ्फर हुसैन अत्तर की बेंच ने अपने आदेश में कहा कि ज्यादातर बाढ़ प्रभावित परिवार तंबू वाले कैंपों में रह रहे हैं. रात के वक्त कड़ाके की ठंड पड़ने के मद्देनजर यह व्यावहारिक नहीं होगा.  

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari