प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लालकिले से योजना आयोग को खत्‍म करने की सूचना देने के बाद इस बात की सुगबुगाहट थी कि नया तंत्र या थिंक टैंक का स्‍वरूप कैसा होगा. इस बारे में पीएम ऑफिस के सूत्रों से खबर आ रही है जिसके अनुसार इस थिंक टैंक में आठ सदस्‍य होंगें.


पीएम ऑफिस के सूत्रों से आई खबरमोदी सरकार द्वारा योजना आयोग को खत्म करने के फैसले के बाद एक नई खबर आ रही है. पीएम ऑफिस के करीबी सूत्रों के अनुसार इस थिंक टैंक में आठ सम्मानित हस्तियों की उपस्थिति हो सकती है. इन सदस्यों में इकॉनोमिस्ट, वैज्ञानिक और साइंटिस्ट स्तर के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके साथ ही इन सदस्यों में से 50 परसेंट सदस्य यानी चार सदस्य परमानेंट मैंबर के रूप में कार्य करेंगे वहीं दूसरी ओर बाकि चार लोग स्थाई सदस्य नही होंगे. अगले 15 दिनों में बनेगा नया थिंक टैंकइस खबर के अनुसार पीएम आने वाले 15 दिनों में इस थिंक टैंक को मूर्त रूप दे सकते हैं. इसलिए आने वाले 15 दिनों में कई नए लोगों को योजना आयोग की जगह बन रहे थिंक टैंक में जगह मिल सकती है. मोदी को नही था पसंद योजना आयोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योजना आयोग की आलोचना कोई नई बात नही है. वह एक लंबे समय से इसे खत्म करने की वकालत कर रहे हैं इसलिए पीएम बनने के बाद वह इस थिंक टैंक को फाइनल रूप देने में लग गए हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2013 में मोदी ने योजना आयोग के सामने बताया था कि योजना आयोग को कैसे काम करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने प्लानिंग कमीशन की कमियों के बारे में बताया था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra