पीएम मोदी आज झारखंड की राजधानी रांची में एक समारोह को संबोधित करने आये थे. इस समारोह में राज्‍य के सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद थे लेकिन जैसे ही सोरेन भाषण देने आये तो लोगों उनकी हूटिंग शुरू कर दी. हालांकि बाद में इस घटना को लेकर राज्‍य के मुखिया ने काफी नाराजगी जताई.

हर जगह मोदी-मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी रांची में पावर ग्रिड, इंडियन ऑयल, NTPC और टेलिकॉम एंड आईटी सेक्टर की कई केंद्रीय परियोजनाओं का शुभारंभ करने आये थे. पीएम मोदी जब इस समारोह को संबोधित कर रहे थे तो लोग बड़े ध्यान से उनकी बातों को सुन रहे थे, लेकिन जैसे ही सीएम हेमंत सोरेन ने अपना भाषण शुरू किया, वैसे ही लोगों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी. इसके साथ वहां मौजूद लोग मोदी-मोदी का नारा लगाते रहे. हालांकि उसी समय मोदी ने लोगों से हाथ से इशारा करे शांति बनाये रखने की अपील की.
संघीय ढ़ांचे पर हमला
कार्यक्रम मे अपनी हूटिंग से सीएम हेमंत सोरेन बेहदइ नाराज दिखाई दिये. प्रधानमंत्री को हवाई अड्डे पर विदा करने के बाद हेमंत ने मीडिया से कहा कि,'यह संघीय ढ़ांचे पर चोट है. सभा स्थल पर जिस ढंग से एक दल के लोगों ने हूटिंग की, यह सिस्टम के साथ बलात्कार है'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्रों का राजनीतिकरण किया जा रहा है. सोरेन ने कहा कि हूटिंग संघीय ढांचे पर हमला है. उधर कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि झारखंड से मिले समर्थन को ब्याज समेत लौटाने आया हूं. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया का काम झारखंड से शुरू होगा. हम राज्यों के विकास के साथ देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

झारखंड को चाहिये नई ऊंचाई

कार्यक्रम में मौजूद मोदी ने कहा कि झारखंड के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड से मिले समर्थन को ब्याज समेत लौटाने आया हूं. इसके साथ ही रांची में ट्रिपल आईटी की स्थापना शीघ्र होगी. पीएम ने कहा कि देश का अंधेरा झारखंड से दूर होगा. झारखंड में विकास की गति असीमित संभावनायें हैं, लेकिन अफसोस कि उन संभावनाओं का उचित दोहन नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि देश के वेस्ट राज्यों में विकास हुआ है लेकिन देश के पूर्वी राज्यों में विकास नहीं हो पाया. हम देश को संतुलित विकास करेंगे और पूरब के राज्यों में भी विकास के दीप जलायेंगे और लोगों की आकांक्षायों को पूरा करेंगे. मोदी ने कहा कि झारखंड की बिजली परियोजनाओं से जो बिजली पैदा होगी, उससे इस क्षेत्र के सभी राज्यों को फायदा होगा.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari