पिछले फीफा में रनर अप रही नीदरलैंड्स की टीम ने 2014 फीफा व‌र्ल्ड कप में भी शानदार खेल दिखलाया है और कोस्टा रिका को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.


मैदान मार लियाखिताब की प्रबल दावेदार नीदरलैंड ने टूर्नामेंट के चौथे और अंतिम क्वार्टर फाइनल में कोस्टा रिका को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित कर दिया है. इस जीत के साथ ही उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली. निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहने के बाद अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं लग सका. उसके बाद परिणाम के लिए शूटआउट का सहारा लेना पड़ा, जिसमें नीदरलैंड ने 4-3 से मैदान मार लिया. नीदरलैंड के लिए वान पर्सी, अर्जेन रॉबेन, वेन स्नाइडर, डिर्क क्यूट ने गोल दागे. वहीं, कोस्टा रिका की ओर से बोर्गेस, गेन कार्लो गोजालेज, क्रिस्टेन बोलानोस ने गोल किए, जबकि ब्रायन रुईज माइकल उमाना गोल नहीं लगा सके.रोमांचक मुकाबला
निर्धारित समय तक गोल पोस्ट की बहुत ही चपलता के साथ बचाव करने वाले कोस्टा रिका के गोलकीपर नवास अपना प्रदर्शन पेनल्टी शूटआउट के दौरान नहीं दोहरा सके. वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त समय की समाप्ति से कुछ देर पहले मैदान में उतरे नीदरलैंड के गोलकीपर टिम क्रुल ने अपने कोच की उम्मीदों पर खरा उतरे और शानदार बचाव किए. कोस्टा रिका के गोलकीपर नवास ने चार गोल खाए, जबकि टिम ने पांच में से दो मौकों पर बेहतरीन बचाव करते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया. नीदरलैंड और कोस्टा रिका के बीच खेला गया टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा. वहीं लियोनल मेस्सी की टीम अर्जेंटिना ने भी बेल्जियम को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब मुकाबल नीदरलैंड्स और अर्जेंटिना के बीच में होना है

Posted By: Subhesh Sharma