भारतीय बाजार में आठ दिनों की तेजी के बाद आज बाजार में थोड़ी सुस्‍ती दिखाई पड़ रही है. सेंसेक्‍स और निफ्टी में 0.2 परसेंट की कमजोरी देखने को मिल रही है.


घरेलू बाजार में दिखी सुस्तीभारतीय बाजारों में लगातार आठ दिनों तक तेजी का माहौल रहने के बाद सुस्ती के संकेत दिखाई पड़ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि वैश्विक बाजारों से खराब संकेत आने की वजह से भारतीय बाजारों में भी सुस्ती देखी जा रही है. गौरतलब है कि मेटल, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और रियलिटी शेयरों में जोरदार बिकबाली देखने को मिल रही है. अगर बात करें सेंसेक्स की तो यह बाजार 0.2 परसेंट यानी 49 अंकों की गिरावट के साथ 29522 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 16 अंकों के नुकसान के साथ 8895 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. दिग्गज शेयरों में गिरावट


ग्लोबल मार्केट्स में गिरावट की वजह से भारतीय बाजार के दिग्गज शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है. मसलन डीएलएफ, केर्न इंडिया, जिंदल स्टील, टाटा मोटर्स, बीएचईएल, टाटा पावर, टाटा स्टील और भारती एयरटेल जैसे शेयरों में 1.6 से 1 परसेंट की गिरावट देखी गई. इन शेयरों में दिखी मजबूती

अगर शेयर मार्केट के मजबूती वाले शेयरों की बात की जाए तो एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, आईडीएफसी, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी और इंफोसिस जैसे शेयरों में 1.6 से 0.6 परसेंट की मजबूती देखी गई है. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी शेयरों में खरीदारी का रुझान है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra