अमेरिका के शिकागो में फेमस टाइट रोप वॉकर निक वालेंडा ने आंखों में पट्टी बांधकर दो इमारतों के बीच की दूरी रस्‍सी पर चलकर पार की. इस दौरान हवा की रफ्तार 56 किलोमीटर थी लेकिन 35 वर्षीय वालेंडा ने सभी आशंकाओं को धता बताते हुए यह टास्‍क कंपलीट किया.


बिना देखे पार की सैकड़ों फीट ऊंची रस्सीफेमस टाइट रोप वॉकर निक वॉलेंडा ने हाल ही में अपने प्रशंसकों को सांस रोक देने वाले करतब का नमूना पेश किया. वालेंडा ने अपनी आंखों पर काले कपड़े की पट्टी बांधकर 588 फीट ऊंची रस्सी पर चलने का कारनामा किया है. गौरतलब है कि यह रस्सी दो हाई राइज बिल्डिंग्स के बीच बांधी गई थी जिसे वालेंडा को बिना देखे पार करना था. बढ़ाया गया खतरे का लेवल
वालेंडा द्वारा किए जा रहे स्टंट को चैलेंजिंग बनाने के लिए रस्सी का उठाव भी बढ़ाया गया. दरअसल पहले यह रस्सी 15 डिग्री उठी हुई थी. लेकिन स्टंट के पहले हिस्से के बाद रस्सी का उठाव 19 डिग्री कर दिया गया. इससे वालेंडा के लिए यह टास्क करना और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया. गौरतलब है कि इस स्टंट के किए जाने के दौरान हवा की रफ्तार 56 किलोमीटर थी. इस तरह के स्टंट में हवा की गति काफी मायने रखती है क्योंकि हवा के तेज झौंके से टाइट रोप वॉकर का संतुलन बिगड़ सकता है. इस स्टंट को वालेंडा ने सिर्फ 1.17 मिनट में पूरा किया. लाखों लोगों ने देखा स्टंट


वालेंडा के स्टंट को देखने के लिए दोनों तरफ की इमारतों में लगभग 60 हजार लोग मौजूद थे. इसके साथ ही वालेंडा के स्टंट का लाइव प्रसारण किया जा रहा था. गौरतलब है कि इस लाइव प्रसारण को 10 सेकेंड पीछे रखा जा रहा था जिससे किसी अनहोनी के होते ही उस सीन को काटा जा सके. खानदानी पेशा है रोप वॉकिंगनिक वालेंडा ने टाइट रोप वॉकिंग का पेशा खतरों से खेलने के शौक या आसानी से प्रसिद्ध होने के लिए नही किया है बल्कि टाइट रोप वॉकिंग वालेंडा परिवार का खानदानी पेशा है. निक वालेंडा सातवीं पीढ़ी के टाइट रोप वॉकर हैं. इससे पहले उनके परदादा की रस्सी से गिरकर मौत हो चुकी है. लेकिन वालेंडा ने नियाग्रा फॉल्स पर रस्सी पर चलकर रिकॉर्ड बनाया था.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra