नोकिया ने अपना पहला फ़ैबलेट यानी बड़े स्क्रीन वाला फ़ोन और पहला टैबलेट कंप्यूटर लॉन्च कर दिया है.


नोकिया का नया टैबलेट विंडोज़ आरटी कहलाएगा जिसमें चार जीबी का डाटा चिप होगा. माइक्रोसॉफ्ट के हालिया लॉन्च हुए सरफ़ेस 2 में यह सुविधा नहीं थी.नोकिया के हार्डवेयर यूनिट के बिकने से पहले अबू धाबी में नोकिया का यह आखिरी बड़ा इवेंट होगा.माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ ही समय पहले नोकिया के व्यवसाय को 5.4 अरब यूरो में खरीदने की घोषणा की है और जानकारों के अनुसार बिक्री की पूरी प्रक्रिया 2014 की शुरुआत तक पूरी हो जाएगी.एक विशेषज्ञ के अनुसार इस खरीद से अमरीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को मार्केट लीडर एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम को चुनौती देने में मदद मिल सकती है.कंसल्टेंसी फर्म सीसीएस इनसाइट के मार्टिन गार्नर कहते हैं, "पिछले दो सालों में माइक्रोसॉफ्ट और नोकिया के मार्केटिंग कैंपेन कई बार एक दूसरे का विरोध करते हुए दिखे हैं. दो छोटे कैंपेन की जगह एक बड़ा कैंपेन कहीं बेहतर साबित होगा.’’


मोबाइल हैंडसेट और टैबलेट के बाज़ार में माइक्रोसॉफ्ट बढ़ रहा है लेकिन ये प्रगति धीमी है.नोकिया के दो नए फैबलेट्स लूमिया सीरिज़ में ही हैं.

इसके अलावा इन फैबलेट्स में बीमर और रीफोकस नाम के दो नए ऐप भी लगाए गए हैं. बीमर के ज़रिए स्क्रीन पर देखने जाने वाली सामग्री वेब ब्राउजर पर जा सकेगी दूसरे डिस्प्ले के ज़रिए.रीफोकस ऐप के ज़रिए ये तय किया जा सकेगा कि फोटो में किस विषय पर फोकस किया जाए. इसकी मदद से कोई भी फोटो अलग-अलग फोकस लेंथ से ली जाएगी.पहला टैबलेटलूमिया 2520 एकमात्र विडोंज़ आरटी टेबलेट होगा जिसका निर्माण माइक्रोसॉफ्ट ने नहीं किया है.डेल, आसुस, लेनोवो, एसर और सैमसंग ने पहले इस प्लेटफॉर्म का समर्थन किया था लेकिन बाद में वो इससे पीछे हट गए.यह ऑपरेटिंग सिस्टम एआरएम आधारित चिप पर काम करेगा जिसकी बैटरी लाइफ बहुत अच्छी होगी. इस टैबलेट पर विंडोज़ 8 सिस्टम रन किया जा सकेगा.माइक्रोसॉफ्ट के वर्जन से नोकिया का टैबले थोड़ा सा अधिक काम्पैक्ट है और साथ ही इसमें 4जीबी का डाटा चिप भी है.आशा फोन के और मॉडलनोकिया का आशा मॉडल भारत में काफी लोकप्रिय हो रहा है और कंपनी ने इसमें तीन और नए मॉडल भी लांच किए हैं.इनमें सबसे मंहगा डिवाइस आशा 530 है जो थ्रीजी डाटा सपोर्ट करता है और इंटरनेट एक्सेस तेज़ी से करता है.

डेविस मर्फी ग्रुप कंसलटेंसी के क्रिस ग्रीन के अनुसार विकासशील देशों के बाज़ारों में अभी भी आशा फोन्स की मांग बहुत अधिक है इसलिए इसके नए मॉडल आना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

Posted By: Subhesh Sharma