पाकिस्‍तानी सैनिकों ने एलओसी के नजदीक कुपवाड़ा जिले के सालन बाटा गांव पर कब्‍जा कर लिया है. हालांकि सेना इस बात से इनकार कर रही है. सूत्रों के अनुसार गांव को मुक्‍त कराने के लिए मुठभेड़ अब भी जारी है. इस मुठभेड़ में सेना के पांच जवान घायल हो चुके हैं.


23 सितंबर से जमाए हैं डेरापिछले कुछ दिनों पहले आपने आतंकियों के घुसपैठ और मुठभेड़ में सभी 10 से 15 आतंकियों के मारे जाने की खबर सुनी थी. हकीकत कुछ और ही थी. 23 सितंबर को इस घुसपैठ में आतंकी नहीं बल्कि पाक सैनिक थे. इन्होंने केरन सेक्टर की कुछ भारतीय चौकियों पर कब्जा कर लिया था. तभी से मुठभेड़ जारी है.सेना की ओर से कोई जवाब नहीं
सेना ने कहा कि उसने सभी घसपैठियों को मार गिराया है जबकि घटनास्थल से कोई भी शव बरामद नहीं हुआ. सूत्रों के अनुसार 23 सितंबर को पाक सैनिकों ने एलओसी क्रास करके लासदत्त के जंगलों में भारत की तीन चौकियों पर कब्जा कर लिया. इसके बाद उनका भारत के सैनिकों के साथ छोटे स्तर पर एक युद्ध भी हुआ. जबकि भारतीय सेना ने इसे एक मुठभेड़ बताकर पेश किया. फिलहाल भारतीय सेना इस पर कुछ भी बताने से बच रही है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh