Staying away from reward shows and controversies is something Aamir Khan has always preferred.


अभिनेता आमिर खान के अनुसार उन्हें किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करने में थोड़ा समय लगता है और पौराणिक कथा महाभारत को पर्दे पर उतारने के ड्रीम प्रोजेक्ट पर वह भविष्य में काम करेंगे जिसकी योजना उन्होंने करीब तीन साल पहले बनाई थी.आमिर ने अपनी फिल्म गजनी की सफलता के बाद भारतीय पौराणिक कथा महाभारत पर फिल्म बनाने की योजना सार्वजनिक की थी. उनके मुताबिक महाभारत की कहानी उनके दिल के काफी करीब है.


करीब तीन साल पहले ही उन्होंने छोटे पर्दे पर एक अलग तरह का शो बनाने और उसे खुद पेश करने का सपना भी देखा था, जिसे वह जल्दी ही स्टार प्लस के साथ पूरा करने जा रहे हैं. आमिर ने कहा कि छोटे पर्दे पर उतरने का उनका सपना तो पूरा होने जा रहा है लेकिन बड़े पर्दे पर पौराणिक कथा महाभारत को अपने अंदाज में पेश करने का उनका ड्रीम प्रोजेक्ट अभी बाकी है जिस पर वह बाद में काम करेंगे.

आमिर ने कहा कि वह कॉमन सेंस से काम करते हैं और जो उन्हें उत्साहित करे उसी प्रोजेक्ट को हाथ में लेते हैं. उन्होंने कहा मुझे चीजें करने, पकाने में थोड़ा वक्त लगता है। मैं उत्साह में काम करता हूं. टीआरपी या आर्थिक फायदे के बारे में सोचकर किसी प्रोजेक्ट को हाथ में नहीं लेता.अपने दो दशक से अधिक लंबे अभिनय के कॅरियर में अलग पहचान पाने वाले और पिछले एक दशक में आधा दर्जन सफल फिल्मों का निर्माण करने वाले आमिर ने कहा महाभारत मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है जिस पर मैं बाद में काम करुंगा.आमिर ने अपनी अगली फिल्म धूम 3 होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग करीब आठ महीने बाद शुरू होगी. उससे पहले एक जून को निर्देशक रीमा कागती की फिल्म रिलीज हो जाएगी जिसकी शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. कुछ खबरों में फिल्म का नाम धुंआ बताया गया है लेकिन आमिर ने कहा कि अभी कोई नाम तय नहीं हुआ और कुछ नामों पर विचार चल रहा है.उन्होंने कहा कि इस बीच अगले सात,आठ महीने वह स्टार प्लस के शो पर ही काम करेंगे, जिसकी अवधारणा और शीर्षक के बारे में अभिनेता और चैनल दोनों ने ही ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

लंबे अंतर के बाद फिल्में बनाने या उनमें अभिनय करने के लिए पहचान पाने वाले सफल अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब वह कोई फिल्म साइन करते हैं तो उनके घर पर खुशियां मनाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि मेरे घर वालों को इस बात की बहुत खुशी होती है कि मैंने लंबे समय बाद किसी फिल्म पर काम तो शुरू किया.

Posted By: Garima Shukla