प्राइम मिनिस्‍टर नरेंद्र मोदी के साथ युएस के प्रेसिडेंट बराक ओबामा रेडियो प्रोग्राम मन की बात में आयेंगे या नहीं इस पर कयास लगने बंद हो गए हैं और ये डिसाइड हो गया है कि वो ये शो कर रहे हैं.

ये फाइनल हो गया है कि 27 जनवरी को प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एक साथ इंडिया के लोगों से रेडियो पर 'मन की बात' करेंगे. थर्स डे को पीएम मोदी ने ट्वीट करके खुद ये इंफार्मेशन कंट्री के लोगों से शेयर की. पीएम ने लिखा कि इस बार 27 जनवरी को होने वाला 'मन की बात रेडियो' प्रोग्राम स्पेशल होगा क्योंकि इसमें अमेरिकी प्रेसिडेंट भी उनके साथ होंगे. ओबामा अमेरिका में भी हर वीक ऐसा ही एक रेडियो शो करते हैं.

Am extremely delighted to know that BJP membership drive has crossed 4 crore mark! I congratulate Karyakartas for their efforts. @BJP4India

— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2015

I am eagerly looking forward to the special 'Mann Ki Baat' programme with President @BarackObama, which will be aired on 27th January.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2015

पी एम ने और ट्वीट भी किए हैं जिनमें लोगों से 25 जनवरी तक उनके सवाल मंगाए हैं और कहा है कि अगर आप भी ओबामा या मोदी से कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो उसे #AskObamaModi  हैशटैग के साथ ट्वीट करें. इसके साथ ही भारत सरकार की वेबसाइट पर भी सवालों के लिए अलग फोरम बनाया गया है. प्रधानमंत्री ने इसका लिंक भी शेयर किया है.

'Mann Ki Baat' with President @BarackObama will not be complete without your participation! Send your Qs till the 25th, using #AskObamaModi

— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2015#AskObamaModi & be a part of this memorable 'Mann Ki Baat' programme, illustrating a special bond between India & USA.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2015

इससे पहले न्यूज आ रही थी कि हर महीने रेडियो पर अपने प्रोग्राम मन की बात में इंडिया के लोगों से अपने मन की बात शेयर करने वाले प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के साथ इस बार इंडिया विजिट पर आ रहे यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा भी पीएम के साथ इंडियंस से बातें कर सकते हैं. अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा इंडिया विजिट पर आ रहे हैं और उनके इस टुअर को लेकर सरकारी अमलों के साथ कंट्री के लोगों में भी काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहा है. इसर वजह से ये प्लान बन रहा था कि इस बार प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के साथ ओबामा भी उनके फेवरेट रेडियो प्रोग्राम पर 'मन की बात' शेयर कर सकें.  दोनों के ज्वाइंट एड्रेस वाले इस ऑफर पर डिस्क्शन भी किया जा रहा था कि ये वर्क आउट कैसे हो सकता है. ओबामा इस साल रिपब्लिक डे पर इंडिया डे पर इंडिया के चीफ गेस्ट होंगे.

 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth