मात्र 17 साल की उम्र में इन्हें मिल गई करन जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' जिससे ये रातों रात एक उभरता हुआ सितारा बन गईं.


फिर आई निर्देशक इम्तियाज़ अली के साथ ' हाईवे' और इनका काम उस फ़िल्म में बहुत सराहा गया. ये हैं फ़िल्म निर्देशक और निर्माता महेश भट्ट की बेटी  आलिया भट्ट, जिनकी फ़िल्म 'टू स्टेट्स' इस 18 अप्रैल को रिलीज़ है.फ़िल्म के प्रचार के दौरान बीबीसी ने की इनसे बातचीत जहां आलिया ने अपने पिता महेश भट्ट, मां सोनी राज़दान और बड़ी बहन पूजा भट्ट के बारे में खुल कर बातें कीं.मां बाप से सीखे गुरआलिया अब 21 साल की हैं. आलिया के पिता निर्देशक हैं और मां एक अभिनेत्री रह चुकी हैं. तो वो कौन सी चीज़ें हैं जो इन्होनें अपने माता-पिता से सीखी?क्यों छोड़ी 'आशिक़ी-2' ?आलिया भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट की फ़िल्म के साथ करियर क्यों नहीं शुरू किया ?


इस पर आलिया कहती हैं, "देखिए अगर मेरे पास 25 साल की उम्र तक किसी फ़िल्म का ऑफर नहीं आता तो मैं फिर अपने पिता से ही कहती कि वो मेरे लिए फ़िल्म बनाएं. लेकिन मैं शुक्रगुज़ार हूं करण जौहर की, जिन्होंने सिर्फ़ 17 साल की उम्र में ही मुझे मौक़ा दे दिया."

ऐसे भी ख़बरें थीं कि आलिया भट्ट विशेष फिल्म्स की 'आशिक़ी 2' करने वाली थीं. इस बात पर सफ़ाई देते हुए आलिया ने कहा "मैं उस वक़्त 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' में व्यस्त थीं और मैं बस इतना ही कहूंगी कि अगर मैं 'आशिक़ी 2' करती तो मैं 'हाईवे' न कर पाती.”आलिया भट्ट की फ़िल्म 'टू स्टेट्स' 18 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है.

Posted By: Subhesh Sharma