इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्मी मैरी कॉम के प्रमोशन में जी जान से जुटी हुई हैं इसी के लिए वो ट्यूजडे को दिल्ली पहुंचीं.


फिल्म 'मैरी कॉम' के प्रमोशन के लिए मैराथान टुअर्स में लगी प्रियंका चोपड़ा ट्यूजडे को दिल्ली  पहुंचीं. उनके इस विजिट के लिए दिल्ली के पेसफिक मॉल में एक बाक्सिंग रिंग बनाई गयी थी, जिस में उतर प्रियंका ने कुछ बाक्सिंग मूव्स भी दिखाए. इस के बाद वो रिंग में खड़ी हो कर फैंस से इंट्रैक्ट करने लगीं. प्रियंका के फैंस उन्हें इस तरह इनफॉमर्ली अपने बीच देख कर बेहद एक्साइटेड थे. उनकी खुशी को देखते हुए प्रियंका ने फैंस के करीब जा कर उनसे मिलने का डिसीजन लिया और अब जैसे ही वो करीब गयीं उन्हें टच करने की कोशिश में कुछ फैन्स ने उनका हाथ कस कर पकड़ लिया. फाइनली परेशान प्रियंका को सेव करने बाउंसर्स को आना पड़ा और उन्होंने प्रियंका हाथ छुड़ाया. 


प्रियंका के साथ इस मौक पर फिल्म में उनके हसबेंड का रोल प्ले कर रहे मैरी कॉम के हीरो दर्शन कुमार भी वहां मौजूद थे. इन लोगों ने फिल्म के सांग्स की सीडीज भी डिस्ट्रिब्यूट कीं.  प्रियंका का कहना है कि ये फिल्म वो बतौर ट्रिब्यूट बॉक्सर मैरी कॉम को डैडिकेट करना चाहती हैं. फिल्म को एक्सेप्ट करने की वजह उन्होंने बताई कि उन्होंने ये फिल्म संजय लीला भंसाली के लिए की है जो फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

अपनी इस विजिट में प्रियंका यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी से भी मिलीं. प्रियंका का कहना है कि क्योंकि गडकरी ही वो शख्स थे जिन्होंने ओलंपिक मैडल जीतने के बाद मैरी कॉम को ऑनर किया था साथ ही वो रूलर डेवलपमेंट के साथ सोशल रिफॉमर्स के बारे में बात करते हैं और उनकी फिल्म काफी कुछ इसी पर बेस्ड है इसलिए वो उनसे मिलना चाहती थीं. साथ ही वो चाहती हैं कि फिल्म दिल्ली में टैक्स फ्री हो जाए. मैरी कॉम यूपी और महाराष्ट्र में पहले ही टैक्स फ्री कर दी गयी है. फिल्म का डायरेक्शन उमंग कुमार कर रहे हैं. मैरी कॉम इसी वीक 5 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth