जोहानेसबर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को भारत दो विकेट के नुक़सान पर 284 रन बनाकर मज़बूत स्थिति में पहुंच गया है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 320 रनों की बढ़त बना ली है.


दक्षिण अफ़्रीका ने मैच के दूसरे दिन छह विकेट पर 213 रन बनाए थे और तीसरे दिन पूरी टीम 244 रन पर सिमट गई थी.जबाव में भारतीय टीम की शुरुआत बहुच अच्छी नहीं रही. धवन 15 रन के निजी स्कोर पर तब आउट हो गए जब टीम ने कुल 23 रन ही जोड़े थे.इसके बाद विजय भी 39 रन बनाकर आउट हो गए. भारत की टीम 93 रन जुटाकर दो विकेट गंवा चुकी थी.लेकिन इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने पारी को संभाला और तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक विकेट पर डटे रहे.पुजारा 135 और कोहली 77 रन बनाकर नाबाद हैं.पुजारा का छठा टेस्ट शतकइससे पहले गुरुवार को भारत के 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही.


मेज़बान टीम का पहला विकेट पीटरसन की शक़्ल में गिरा. उन्हें ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू किया.पीटरसन ने 21 रन बनाए और पहले विकेट के नुक़सान पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर महज 37 रन था.इसके बाद ईशांत शर्मा ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया और अमला को क्लीन बोल्ड कर दिया. अमला 36 रन ही बना सके.

इस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 130 रन था और ईशांत शर्मा ओवर कर रहे थे. अगली ही गेंद में ईशांत शर्मा ने कालिस का भी विकेट चटका दिया जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.कालिस के बाद स्मिथ ज़हीर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उन्होंने 68 रन बनाए.स्मिथ के बाद ड्यूमिनी भी दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मोहम्मद शमी ने विजय के हाथों कैच आउट कराया.ड्यूमिनी के बाद एबी डिविलियर्स भी मोहम्मद शमी की गेंद का शिकार बने और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.गुरुवार को भारतीय टीम ने सिर्फ़ 25 रनों के भीतर पाँच विकेट गँवा दिए थे और इस तरह दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी 280 रनों पर सिमट गई.फ़िलैंडर को कुल चार और मॉर्केल को तीन विकेट हासिल हुए.

Posted By: Subhesh Sharma