राखी सावंत सेल्‍युलाइड से सड़क पर उतर आयी हैं अरे भई कहने का मतलब है कि अब वो सिनेमा स्‍क्रीन की बजाय पसर्नली लोगो को अपनी अदाये दिखायेंगी क्‍योंकि वो अभिनेता से नेता बन गयी हैं और वो भी हरी मिर्च चुनाव चिन्‍ह के साथ.


राखी सावंत का नाटक तो हर मौके पर लोगों को देखने के लिए मिलता रहा है कभी स्क्रीन पर तो कभी पाप्युलैरिटी पाने के हथकंडों में. जहां वो कभी ब्वॉय फ्रेंड को थप्पड़ लगाती हैं तो कभी अपनी मां के जुल्मों पर आंसू बहाती हैं. कभी जेल में कैदियों को लैपटॉप देने जाती हैं तो कभी सलमान खान की शादी के लिए वेलेंटाइन डे पर पूजा करती हैं. इस बार ड्रामा क्वीन के टाइटल की ओरिजनल दावेदार ने बड़ा ड्रामा खेला है वो ऊतर आयीं हैं इलेक्शन के मैदान में साथ में हरी मिर्च लेकर.
राखी सावंत ने राष्ट्रीय आम पार्टी के नाम से अपनी एक पार्टी बनायी है जिसकी वो अकेली कंटेस्टेंट हैं और नॉर्थ वेस्ट मुंबई से लोकसभा इलेक्शन लड़ेंगी. राखी पहले भाजपा में शामिल हो कर चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन बकौल राखी वो लोग उन्हें मुंबई के बाहर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे रहे थे और वो मुंबई की ही सेवा करना चाहती हैं. राखी के ड्रामा करने के स्टाइल से सभी वाकिफ है लेकिन कम लोग जानते हैं कि उन्होंने जो भी मुकाम और आइडेटिटी बनाई है वो अकेले अपनी मेहनत से बनाई है. उनकी पर्सनल लाइफ बेहद स्ट्रगल से भरी रही है जिसमें उन्होंने पार्टी में वेट्रेस से लेकर डोर टू डोर सेल्स गर्ल तक सब काम किए हैं. गरीबी और वुमेन सिक्योरिटी के लिए काम करने का वादा करने वाली राखी ने खुद इन सब प्राब्लम्स को फेस किया है और वो इन के बारे में वाकई समझती हैं. राखी क्या करेंगी और क्या कर पायेंगी ये तो आने वाला टाइम ही बताउगा लेकिन हां एक बात सच है कि तमाम दागी कंटेस्टेंट और हाई प्रोफाइल लोगों के बीच हमारी आइटम गर्ल वाकई जमीन से जुड़ी है और उसके पीछे किसी स्कैम का भूत नहीं है. अब ये अलग बात है कि मुंबई के लोगों को अपने खाने में ये हरी मिर्च चाहिए या फिर उन्हें तीखे का तड़का नहीं चाहिए ये डिसीजन तो वही करेंगे. हम तो राखी के सब कोकंटेस्टेंट को यही कह कर अलर्ट करना चाहेंगे कि ये ड्रामा क्वीन बड़ी तीखी है.   Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra