राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पक्ष यानी एनसीपी के नेता और महाराष्‍ट्र के पूर्व गृहमंत्री आर आर पाटिल ने हाल ही में एक बेशर्मी भरा बयान दिया है. आर आर पाटिल ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि एमएनएस उम्‍मीदवार अगर चुनाव के बाद बलात्‍कार करते तो फायदे में रहते.


चुनाव के बाद बलात्कारपहले से अपनी मुश्किलों से जूझ रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष यानी एनसीपी को आर आर पाटिल ने और नुकसान पहुंचा दिया है. दरअसल पाटिल महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली कर रहे थे. तभी अपनी प्रतिद्वंदी पार्टी महाराष्ट्र नवनिमार्ण सेना पर निशाना लगाने के चक्कर में अपनी पार्टी को ही शर्मशार कर बैठे. आर आर पाटिल ने चुनावी सभा में कहा कि अगर मनसे कार्यकर्ता चुनावों के बाद बलात्कार करते तो फायदे में रहते. मनसे ने कही समर्थन की बात


पाटिल ने अपनी सांगली चुनावी रैली में कहा 'मनसे उम्मीदवार सुधाकर खाड़े के समर्थक उनके पास आए थे. इन लोगों ने मुझे अपना समर्थन देने की बात कही. लेकिन जब मैने पूछा कि वह ऐसा क्यों करना चाहतें हैं तो उन्होंने कहा कि उनका उम्मीदवार रेप के आरोप में जेल में बंद है.' इसके किस्से को बताते हुए पाटिल ने कहा कि अगर सुधाकर चुनाव लड़ना चाहते थे, विधायक बनना चाहते थे तो उन्हें चुनाव बाद रेप करना चाहिए था. विवाद बढ़ने पर कहा मैने तो किया मजाक

आर आर पाटिल के इस बयान पर जब हर तरफ विवाद भड़कने लगा तो पाटिल ने बैकफुट पर जाकर कहा कि वह तो मजाक कर रहे थे. पाटिल ने कहा अगर इस मजाक से किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं. पहले भी दिए विवादास्पद बयानपाटिल का रिकॉर्ड विवादास्पद बयान देने के मामले में काफी अच्छा रहा है. इससे पहले पाटिल ने मुंबई हमलों के समय कहा था कि आंतकवादी तो 5000 लोगों को मारने के उद्देश्य से आए थे. हमनें कितने कम लोगों को मरने दिया. इसके साथ ही पाटिल ने फिल्मी अंदाज में कहा था कि इतने बड़े शहरों में एकाध हादसा तो हो ही जाता है. इन बयानों के ऊपर पाटिल की हर तरफ निंदा हुई थी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra