सुप्रीम कोर्ट ने फ्राइडे को सलमान खान की प्ली रिजेक्ट कर दी. सलमान ने सुप्रीम कोर्ट से राजस्थान में ब्लैक बक पोचिंग के केस में में कन्विक्टेड किए जाने के ऑर्डर्स को सस्पेंड करने की रिक्वेस्ट की थी ताकि उन्हें लंदन का वीजा मिल सके.


ब्रिटेन के ऑफीशियल्स ने वीजा के लिए सलमान के सामने यही कंडीशन रखी थी कि वे कंविक्शन पर स्टे ले लें. जस्टिस सुधांशु ज्योति मुखोपाध्याय और जस्टिस प्रफुल्ल चंद्र पंत की बेंच ने इस बात पर सरप्राइज शो करते हुए इंफार्मेशन डिमांड की कि क्या कंविक्शन को आज तक सस्पेंड किया गया है और यह भी पूछा कि ऐसे कितने केस हैं जिसमें लोअर कोर्ट के डिसीजन के अगेंस्ट अपील में कंविक्टेड पर्सन को स्टे दिया गया है.
सलमान के लॉयर ने कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने फॉरमर क्रिकेटर और बीजेपी लीडर नवजोत सिंह सिद्धू के कंविक्शन पर स्टे दिया था, लेकिन बेंच इसे रिजेक्ट करते हुए कहा कि दोनों केस में कोई सिमिलेरिटी नहीं है. सलमान खान के लॉयर ने कोर्ट से कहा कि उन्होंने अपनी कंविक्शन पर स्टेस इसलिए मांगा है ताकि वो ब्रिटेन जाने के लिए वीजा ले सकें वहां के लीगल टर्म्स के लिए ऐसा जरूरी है. इस पर कोर्ट ने कहा कि उनको इस बात में इंट्रेस्ट नहींहै कि ब्रिटेन क्या चाहता वो इंडिया के लॉ को फॉलो करते हैं जो सभी इंडियन्स के लिए सेम है और कोई भी प्रिवलेज एक गलत एग्जांप्ल सेट करेगा. कोर्ट ने कहा कि सलमान इनोसेंट प्रूव हो जाएं फिर विदेश जाएं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth