उमेश यादव ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया जब उन्होंने क्रिस रॉजर्स 55 को पैवेलियन की राह दिखाई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चाय के वक्त 24.5 ओवरों में 3 विकेट पर 121 रन बना लिए थे. स्टीवन स्मिथ 6 रन बनाकर क्रीज पर है. इससे पहले सुबह भारत की पहली पारी 408 रनों पर सिमटी. जोस हेजलवुड ने पदार्पण टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटके.

शिखर धवन ने लिया कैच
यादव की उपर उठती गेंद को पुल करने के प्रयास में डेविड वॉर्नर (29) हवा में खेल बैठे और पहली स्लिप में से पीछे दौड़कर अश्विन ने उनका कैच लपक लिया. रॉजर्स और शेन वॉटसन (25) पारी को संभालते नजर आ रहे थे, इसलिए कप्तान धोनी ने अश्विन को गेंद सौंपी और उन्होंने दूसरे ही ओवर में वॉटसन को मिडऑन पर धवन के हाथों कैच कराया. उमेश ने भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई, जब रॉजर्स लेग साइड पर गिरी उनकी गेंद को छु बैठे और विकेटकीपर धोनी ने आसान कैच लपका. रॉजर्स ने 10 चौकों की मदद से 55 रन बनाए.

रोहित शर्मा 32 रन पर आउट
इससे पहले सुबह भारत ने 311/4 से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे दिन उसकी पारी 97 रन और जोड़कर समाप्त हो गई. अजिंक्य रहाणे शतक से चूके. वे 81 रन (8 चौके) बनाने के बाद हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर ब्रेड हैडिन को कैच थमा बैठे. कुछ देर बाद रोहित शर्मा भी 32 रन के स्कोर पर आउट हो गए. रोहित को वॉटसन ने स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया.

धोनी और जडेजा की साझेदारी
इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 57 रनों की भागीदारी की. हेजलुवड ने अश्विन (35) को स्लिप में वॉटसन के हाथों झिलवाया. धोनी 33 रन बनाने के बाद हेजलवुड के पांचवें शिकार बने. लियोन ने वरूण एरोन (4) को शॉर्ट लेग पर स्थापापन्न खिलाड़ी लेबुस्चेंज के हाथों झिलवाया. लेबुस्चेंज ने डाइव लगाकर कैच लपका. लियोन ने इसके बाद उमेश यादव (1) को डीप मिडविकेट पर रॉजर्स के हाथों झिलवाकर भारतीय पारी का अंत किया. हेजलवुड सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 68 रन देकर 5 विकेट लिए। लियोन ने 105 रन देकर 3 विकेट लिए. विकेटकीपर हैडिन ने 6 कैच लपके और टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक शिकार के ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड की बराबरी की.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh