‘शांति यात्रा’ में मारो दम. Rave parties को secret रखने के लिए बने हैं code words. Famous actress के नाम पर हैं code words. करीब दस सालों से parties में code words का हो रहा है इस्तेमाल.


करजत में रविवार देर रात करीब 310 यंगस्टर्स को पुलिस ने उस समय अरेस्ट किया जब वो एक ‘शांति यात्रा’ को एंज्वॉय कर रहे थे. चौंकिए मत, दरअसल ‘शांति यात्रा’ एक कोड वर्ड था जिसे पार्टी ऑर्गनाइजर्स ने रेव पार्टी में यंगस्टर्स को इनवाइट करने के लिए यूज किया था. करीब दस सालों से ड्रग्स के सौदागर इन पार्टियों में कोड वड्र्स के तहत इंडियन यंगस्टर्स के बीच नशे का बाजार तैयार करते आ रहे हैं.   कुछ पॉपुलर कोड वड्र्स इस तरह से होते हैं- 1. अगर पार्टी में किसी को चरस चाहिए तो उसका कोड वर्ड होता है ‘कैटरीना’. इस कोड वर्ड के साथ ही उसे चरस मिल पाएगी. 2. कोकीन का नशा करने वालों को ‘करीना’ नाम लेना होता है और उन्हें यह मजा मिलता है.
3. पिछले कुछ समय में हुई ज्यादातर रेव पार्टीज का कोड वर्ड 420 रखा गया था. 4. ‘ए पैकेट ऑफ ऐश्वर्या’ यह कोड वर्ड वह लोग यूज करते हैं जिन्हें एक ग्राम कोकीन चाहिए. 5. एक और ड्रग्स कैटामाइन हाइड्रोक्लोराइड को राखी सांवत का नाम सप्लायर्स ने कोड वर्ड के तौर पर दिया हुआ है.

 

Posted By: Divyanshu Bhard