शहीद-ए-आजम भगत सिंह का आज जन्मदिन है. एक ऐसे क्रांतिकारी का जिसने लाखों-करोड़ों लोगों को तेवर के संग जीने की राह दिखाई. एक ऐसा शख्स जिसने जान कुर्बान करते हुए कहा था ‘जिंदगी तो अपने कंधों पर ही जी जाती है दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे ही उठा करते हैं.’


भगत सिंह के जन्मदिन पर यदि हम उन्हें याद करते हैं तो साथ ही उनेक वंशजों को भी याद करने की जरुरत है. पता लगाना चाहिए कि आखिर कहां और कैसे उनके वंशज जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं. शहीदों के वंशजों के लिए काम कर रहे सीनियर जर्नलिस्ट शिवनाथ झा का कहना है कि भगत सिंह के परिवार का आज पांचवा वंशज जीवित है, कुछ सम्बन्धी भी, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि भारत सरकार को उनके बारे में सोचने का समय नहीं है. उन्होंने बताया कि भगत सिंह के भाई रणबीर सिंह की मौत हो चुकी है और उनका बेटा शिवनाम सिंह नोएडा में रहता है. लेकिन वह किस हालत में गुजर बसर कर रहा है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.


यादवेंद्र कहते हैं कि उनके दादा भगत सिंह की बहादुरी उनका विरासती गुण था. भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह, चाचा स्वर्ण सिंह और अजीत सिंह अलग-अलग मोर्चो से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे. स्वर्ण सिंह को अंग्रेजों ने काला पानी की सजा सुनाई थी. वहां टीबी की बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई थी. भगत सिंह के दूसरे चाचा अजीत सिंह किसानों से लगान वसूले जाने के विरोध में ‘पगड़ी संभाल जट्टा’ आंदोलन चलाया था, इस आंदोलन से अंग्रेज इतने डर गए थे कि उन्होंने अजीत सिंह को 40 साल के लिए देश निकाला दे दिया था. शहीद भगत सिंह अपने दोनों चाचा से काफी प्रभावित थे और उन्होंने भी देश के लिए जान कुर्बान करते हुए लिखा कि ‘जिंदगी तो अपने कंधों पर ही जी जाती है, दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे ही उठा करते हैं.’ शहीदों के वंशजों के बारे में हम अक्सर कुछ भी बात नहीं करते हैं लेकिन यादवेंद्र सिंह संधू जैसे लोगों से बातें कर हम शहीदों के बारे में काफी कुछ जानाकारियां हासिल कर सकते हैं. शिवनाथ झा भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. वे गुमनाम शहीदों के वंशजों को ढूंढ-ढूंढकर उन्हें जिंदगी दे रहे हैं. उन्होंने बाताया कि देश भगत सिंह का ऋणी है क्योंकि हम उन्हीं की बदौलत खुली हवा में सांस ले रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य यह है कि आज हम अपने और अपने परिवार के प्रति इतने सिमट गए हैं कि हम उन सभी लोगों को भूल गए जिनके बदले हम आजाद हुए. झा ने कहा, "मेरा मानना है कि, आने वाले दिनों में भारत का नया जेनेरेशन यह पूछेगा कि "भगत सिंह कौन थे?"

मेरा नाम हिंदुस्तानी क्रांति का प्रतीक बन चुका है. क्रांतिकारी दल के आदर्शो व  कुर्बानियों ने मुझे बहुत ऊंचा उठा दिया है. इतना ऊंचा कि जीवित रहने की स्थिति में इससे ऊंचा हरगिज नहीं हो सकता. आज मेरी कमजोरियां जनता के सामने नहीं हैं. मैं फांसी से बच गया तो वह जाहिर हो जाएंगी और क्रांति का प्रतीक चिह्न मद्धिम पड़ जाएगा या मिट जाएगा, लेकिन दिलेराना ढंग से हंसते-हंसते मेरे फांसी चढ़ने की सूरत में हिंदुस्तानी माताएं अपने बच्चों को भगत सिंह बनने की आरजू किया करेंगी और देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों की तादाद इतनी बढ़ जाएगी कि क्रांति को रोकना साम्राज्यवाद या तमाम शैतानी शक्तियों के बूते की बात नहीं रहेगी. '-आपका, साथी भगत सिंह

Posted By: Kushal Mishra