भारतीय ओलंपिक संघ ने लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता शूटर विजय कुमार को बुधवार से शुरू होने वाले राष्‍ट्रमंडल खेलों में भारतीय ध्‍वज उठाने का दायित्‍व दिया है. इससे पहले अभिनव बिंद्रा को यह मौका मिला था. इसके साथ ही भारत की कुश्‍ती टीम को सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त लीड करेंगे.


शूटर विजय कुमार बनेंगें ध्वजवाहकग्लासगो में शुरू हो रहे 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पिस्टल शूटर विजय कुमार को भारत की ओर से ध्वजवाहक बनने का गौरव प्राप्त होगा. यह गौरव किसी ऐसे खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने अपने खेल से देश का नाम रोशन किया हो. गौरतलब है कि विजय कुमार ने इससे पहले लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था. इसके साथ ही विजय कुमार को राजीव गांधी खेल रत्न पुरुस्कार भी मिल चुका है. दूसरी बार निशानेबाज बना फ्लेगवियररशूटर विजय कुमार के रूप में वह दूसरे निशानेबाज हैं जो राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय ध्वज कैरी करेंगे. इससे पहले 2010 में हुए 19वें कॉमनवैल्थ गेम्स में ओलंपिक के पहले स्वर्ण विजेता अभिनव बिंद्रा को यह मौका मिला था. बिंद्रा ने ओलंपिक में स्वर्ण एयर रायफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. सुशील कुमार करेंगे लीड
इस बार भारत की कुश्ती टीम सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त की लीडरशिप में जाएगा. गौरतलब है कि सुशील कुमार लंदन ओलंपिक में रजत पदक और बिजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके हैं. भारत सरकार ने इस खिलाड़ी को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से नवाजा है. खेल सचिव अजीत एम शरण, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष एन रामचंद्रन और आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने सोमवार को भारतीय खिलाडि़यों से मुलाकात की और उन्हें कॉमनवैल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.

Posted By: Prabha Punj Mishra