पूरी दुनिया में इंटरनेट कम्‍युनिकेशन के सबसे बड़े जरिए के रूप में विख्‍यात स्‍काइप का वेब वर्जन उपलब्ध हो गया है। स्‍काईप यूजर्स अब अपने ब्राउजर से ही अपने स्‍काईप अकाउंट को एक्‍सेस कर पाएंगे। हालांकि इस वर्जन में आप कॉलिंग करने में सुविधा नहीं उठा पाएंगे।


ब्राउजर पर यूज करें स्काइपअगर आप दिन में कई अलग अलग सिस्टम्स पर बैठकर काम करते हैं और हर सिस्टम पर स्काइप इंस्टॉल करने और लॉगिन करने के झंझट से बचना चाहते हैं तो बस आप स्काइप के वेब वर्जन को यूज करना शुरु कर दें। स्काइप ने हाल ही में अपने इस वर्जन को लांच किया है ताकि लोगों को सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने से मुक्ति मिल सके। इसके लिए आपको http://www.skype.com या web.skype.com पर जाना होगा।इंडिया में भी लांच हुआ बीटा वर्जन


स्काइप बेव का बीटा वर्जन पहले सिर्फ अमेरिकी और ब्रिटेन में अवेलेबल था। लेकिन अब यह भारत में यूज किया जा सकता है। स्काइप के आधिकारिक ब्लॉग पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वर्जन अरबी, बल्गेरियन, चेक, डैनिश, इंग्लिश, जर्मन और ग्रीक के साथ साथ स्पैनिश, एस्टोनियन, फिनिश, फ्रेंच, हीब्रू, हिंदी, हंगेरियन, इंडोनेशियाइ, इटैलियन, जापानी, कोरियन, नार्वेजियन, डच, तुर्किश, यूक्रेनियन और चीनी भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा।क्रोम वालों को चाहिए होगा प्लगइन

क्रोम ब्राउजर यूज करने वालों को कॉल फीचर का फायदा उठाने के लिए स्काइप प्लग-इन इंस्टॉल करना होगा। इसके साथ ही जो लोग क्रोमबुक और लाइनक्स ओएस का उपयोग कर रहे हैं वे भी इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए स्काइप का वेब वर्जन (बीटा) एक्सेस कर सकते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra