अमेरिका में सोनी पिक्चर्स और हैकर्स के बीच जारी जंग अभी थमी नहीं है. जिससे सोनी पिक्‍चर्स ने 25 दिसंबर पर को रिलीज होनी वाली फिल्म ‘द इंटरव्यू’ पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. फिल्‍म पर लगे बैन को लेकर मूवी की स्‍टार कास्‍ट टीम भी नाराज हो गई है. वहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह की जिन्दगी पर बनी इस फिल्‍म पर अमेरिकी सरकार ने भी खतरे की आशंका जताई है.


उत्तर कोरिया है चुपसोनी पिक्चर्स की मूवी द इंटरव्यू पर संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोनी पिक्चर्स की ‘द इंटरव्यू’ फिल्म अब रिलीज पर बैन लग गया है. यह फिल्म करीब 266 करोड़ की लागत से तैयार हुई है. सोनी पिक्चर्स इसे एक कॉमेडी मूवी बता रही हैं, लेकिन इस फिल्म पर मामला गंभीर हो चुका है. हैकर्स लगातार धमकी दे रहे हैं. जिससे सोनी पिक्चर्स ने मजबूरी में रिलीज टालने का फैसला लिया है. कंपनी के इस फैसले के बाद हॉलीवुड बेहद नाराज हो गया है. वहीं इस पूरे मामले में सबसे खास यह है कि उत्तर कोरिया इस पूरे मामले से खुद को दूर रखे है. देश की सुरक्षा पर संकट
सोनी पिक्चर्स और हैकर्स के बीच जारी जंग को लेकर अब अमेरिका ने एक्शन लिया है. अब इस मामले में अमेरिकी जांच एजेंसियां हरकत में आ चुकी हैं. हालांकि हैकर्स की धमकी से अब अमेरिकी सरकार भी फिल्म रिलीजिंग के पक्ष में नहीं हैं. अमेरिकी सरकार के मुताबिक यह फिल्म उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की जिन्दगी पर बनाई गई है. फिल्म में किम जोंग की हत्या की गुप्त साजिश को दर्शाया गाया है. जिससे हैकिंग की वारदातों से देश की सुरक्षा पर भी संकट आ सकता है.


मूवी हाउस में होंगे हमलेगौरतलब है कि बीते 25 नवंबर को हैकर्स ने सोनी पिक्चर्स की बेवसाइट हैक कर ली थी. हैकर्स धमकी दे रहे हैं कि अगर ये फिल्म रिलीज हुई, तो बेवसाइट में मौजूद कई गोपनीय बातें सार्वजनिक कर दी जाएंगी. इतना ही नहीं हैकर्स ने लोगों को ये फिल्म न देखने की धमकी भी दी और कहा कि फिल्म रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों में हमला भी होगा. अपने दावे को सच साबित करने के लिए हैकर्स ने बेवसाइट से जुड़ी कुछ गोपनीय बातें सार्वजनिक भी कर दी.

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh