सोनी ने Sony Xperia M2 को Samsung Galaxy Grand 2 के जवाब में लॉन्च किया है. लेकिन इसका कंपैरिजन Moto G से किया जा रहा है. इस नए फोन के बारे में कुछ और जानते हैं-


डिजाइनअगर डिजाइन की बात करें तो Xperia M2 किसी बजट फोन जैसा बिल्कुल नहीं दिखता. M2, Moto G से थोड़ा ज्यादा हैवी है. मोटो जी का लुक तो ऑर्डिनरी है लेकिन यह यूज करने में ज्यादा आसान है.फीचर्स Xperia M2 में एंड्रॉइड जेली बिन 4.3 ओएस है. इस महीने इसमें लेटेस्ट एंड्रॉइड ओएस किटकैट 4.4 भी आ जाएगा. फोन बिना किसी रुकावट के स्मूदली फंक्शन करता है. फोन में Qualcomm Snapdragon 400 का चिपसेट है. यही चिपसेट Moto G में भी है. इसके साथ ही 1GB रैम और  8GB इनबिल्ट मेमोरी है. जिससे गेम और एप्प्स आराम से रन कर सकते हैं.मीडियाफोन का म्यूजिक प्लेबैक अच्छा है. इअरफोन यूज करने पर ऑडियो क्वालिटी अच्छी है. लाउडस्पीकर पर वॉल्यूम काफी हाई किया जा सकता है. फोन में एफएम रेडियो भी है.कनेक्टिविटी/ डेटा ट्रांसफर


 M2 क्वैड बंड 2जी और सिंग बैंड 3जी सपोर्ट करता है. इसके अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी भी हैं.कैमरा8MP का रियर कैमरा LED फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ है. नो डाउट, कैमरा भी काफी अच्छा है. अच्छी फोटोग्रैफी के लिए कई एप्स भी हैं जैसे-  Social Live, Timeshift Burst, AR Effect, Picture Effect, Sweep Panorama और Portrait retouch. लेकिन फोन में विडीयो रिकॉर्डिंग लिमिट काफी कम है.बैट्री लाइफ

बैट्री 300mAh की है. लो डेंसिटी स्नैप ड्रैगन स्क्रीन की वजह चार्जिंग के बाद से लगभग एक दिन तक काम चलाया जा सकता है.प्राइसइंडिया में ऑनलाइन रिटेलर ई-बे पर इसकी कीमत 17,995 रुपये है. वहीं Moto G का प्राइस फ्लिपकार्ट पर 12,499 रुपये है. M2 के फीचर्स कंपैरेटिवली ज्यादा अच्छे कहे जा सकते हैं. M2, Moto G का अच्छा प्रीमियम ऑप्शन है. सैंमसंग गेलेक्सी ग्रैंड2 भी लगभग सेम प्राइस में अवेलेबल है. अगर आप बड़ी स्क्रीन वाले फोन के साथ कंफर्टेबल हैं तो आप इसे भी चुन सकते हैं.Powered by- TECH2

Posted By: Shweta Mishra