टीम इंडिया भले ही आईसीसी रैंकिंग्स में एक स्थान फिसलकर गई हो पर टीम इंडिया के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली कंस्सिटेंसी बरकरार है और वो आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम हैं.


टीम इंडिया को पछाडा़


टीम इंडिया भले ही अपनी आईसीसी रैंकिंग्स में अप-डाउन का दौर झेल रही हो लेकिन टीम के वाइस कैप्टन विराट कोहली अपनी आईसीसी रैंकिंग में आज भी नंबर वन के ताज पर बैठे हुए हैं. जहां ताजा जारी आइसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. वहीं टीम इंडिया के युवा धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा बरकरार है और वो बल्लेबाजों में टॉप पर बरकरार हैं. टीम इंडिया ने अपना दूसरा स्थान श्रीलंका के हाथों गंवाया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कायम रखी. श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की, जिससे उसे एक रेटिंग अंक का फायदा हुआ और उसके 112 अंक हो गए जो भारत के रेटिंग अंक के बराबर थे. हालांकि जब पोइंट्स में के अंक की काउंटिंग की गई तो एंजेलो मैथ्यूज की टीम ने टीम इंडिया को पछाड़ दिया.जडेजा एक मात्र इंडियन बॉलर

आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी छठे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि शिखर धवन एक पायदान नीचे खिसक कर आठवें स्थान पर खिसक गए हैं. रोहित शर्मा ने 20वां स्थान हासिल कर शीर्ष 20 में जगह बना ली. गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर रवींद्र जडेजा एक पायदान खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गए और वो शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र इंडियन बॉलर हैं. इस सूची में इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल और श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके ने पहली बार शीर्ष 20 में प्रवेश किया.

Posted By: Subhesh Sharma