आईसीसी टी20 वलर्ड कप जीतने के लिए ये हैं टीम इंडिया के वो 4 इक्के जो प्ले करेंगे इम्पॉर्टेंट रोल.


टीम इंडिया आज अपने साथियों के साथ बांग्लादेश में होने वाले टी20 वलर्ड कप के लिए रवाना हो जाएगी. वहीं टीम को टी20 वलर्ड कप में जीत दिलाने में ये पांच प्लेयर्स एक बेहद इम्पॉर्टेंट रोल प्ले करने वाले हैं. जानिए कौन है टीम इंडिया के 4 इक्के.1. MS Dhoniजब भी टीम इंडिया टॉप ऑर्डर या मिडिल ऑर्डर फेल हुआ है उस टाइम पर अक्सर टीम की नैया पार इन्होंने ही पार लगाई है. हम बात कर रहें हैं केप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की. धोनी ने अपने करियर में अब तक 43 टी20 मैंच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 32.16 की एवरेज से 772 रन बनाए हैं. यही नहीं धोनी ने जितने मैच खेले हैं, उतने ही मैचों में टीम की कैप्टेंसी की है. जिसमें उन्होंने 22 मैचों में टीम को जीत दिलाई है और 19 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है.


2. Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा टीम के एक सबसे इम्पॉर्टेंट ऑल- राउंडर हैं. जडेजा ने अपनी कंस्सिटेंसी और शानदार स्पिन बॉलिंग की मदद से हाल ही में आईसीसी वलर्ड रैंकिग्स में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई हैं. हालांकि जडेजा ने टी20 के 15 मैचों में सिर्फ 8 विकेट ही लिए हैं पर हम ये भी नहीं भूल सकते कि, पिछले साल हुए चैंपियंस ट्रॉफी में जडेजा ने गोल्डेन बॉल अवॉर्ड जीता था.3. Virat Kohliएक साइड से टीम इंडिया की बैटिंग में जान फूकने वाले विराट कोहली अपने आप में ही एक स्पेशल प्लेयर हैं. कोहली ने हर फॉर्मेट में शानदार परफॉर्मेंस दी है. कोहली अभी सिर्फ 25 साल के हैं और उनके नाम 25 वनडे सेंचुरीज हैं. कोहली ने अभी तक 21 टी20 मैच खेलें हैं. जिसमें उन्होंने 34.52 की एवरेज से 587 रन बनाए हैं. 4. Yuvraj Singhलंबे टाइम से युवराज को टीम से बाहर रखने वाले सेलेक्टर्स इस बार अपनी नहीं चला सके. विदेशी दौरों पर लगातार फेल होती टीम इंडिया को युवराज को कितनी जरुरत थी ये जगजाहिर हो गया. टीम इंडिया की डूबती नैया को पार लगाने में युवी अब एक इम्पॉर्टेंट रोल प्ले करने आ रहे हैं. वहीं एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी इस बेट्समैन के ही नाम है. इस बार के टी20 टूर्नामेंट में भी हम युवी से कुछ इसी तरह की परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहें हैं. वहीं युवराज ने अपना आखिरी टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने 35 गेंदों में 77 रन बनाए थे.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma