नरेंद्र मोदी ने जापान से अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि उनकी सरकार द्वारा 100 दिनों में लिए गए निर्णयों के परिणाम सामने हैं. आइए जानें मोदी सरकार के जापान में लिए गए महत्‍वपूर्ण डिसीजंस...


पीएमओ में जापान स्पेशल टीमप्रधानमंत्री मोदी ने अपने जापान दौरे पर कहा कि वे पीएमओ में जापान के लिए खास जगह दी जाएगी. औद्योगिक कामकाज देखने वाली दो लोगों की टीम में दो जापानी भी शामिल होंगे. यह नए सदस्य भारतीय सदस्यों के साथ पर्मानेंटली बैठेंगे और डिसीजन मेंकिंग एक्टिविटीज में भाग लेंगे. मोदी ने कहा कि यह कदम जापान के लिए सहज होगा. पीएमओ बना ज्यादा शक्तिशालीपीएम मोदी ने कहा कि उन्होनें पिछले 100 दिनों में पीएमओ को पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली बनाया है. भारत की मौजूदा अर्थव्यवस्था में 5.7 परसेंट की ग्रोथ इसकी परिचायक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैनें पीएम ऑफिस को ज्यादा प्रभावशाली और अधिक उपयोगी बनाया है. गुजरात का उदाहरण रखा सामने


पीएम मोदी ने जापानी निवेशकों को लुभाने के लिए कहा कि अगर गुजरात का उदाहरण मानदंड है तो भारत में भी वही स्पीड और कॉऑपरेशन मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जापान क्वालिटी, इफेक्टिवनेस और डिसिप्लिन के लिए जाना जाता है. जापान करे कौशल विकास में मदद

मोदी ने कहा कि भारत विश्व में सबसे ज्यादा यंग देश है. इसलिए जापान इस दिशा में भारत की मदद कर सकता है. भारत के युवा दुनियाभर में श्रमबल की कमी पूरी कर सकता है. इसके साथ ही मोदी जापान में टीचर्स से मिले और उन्हें भारतीय स्कूलों में जापानी सिखाने को कहा. इसके बाद मोदी ने कहा कि दुनिया ने माना है कि 21वीं शताब्दि एशिया की शताब्दि है. हालांकि इसके लिए हमें तैयार रहना होगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra