प्रगति मैदान में 23 अगस्त से नौ दिवसीय दिल्ली पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर से लगभग 500 प्रकाशकों के आने की संभावना है और लगभग एक लाख नई किताबें आएंगी. इसमें हिंदी-अंग्रेजी के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं की किताबें भी शामिल हैं. 19वें दिल्ली पुस्तक मेले की थीम इस बार ‘लाइब्रेरी और रीडरशिप’ रखी गई है.


लोगों में पढ़ने की आदत डालने पर जोरपुस्तक मेले के प्रभारी एन के वर्मा ने बताया कि देशभर में पुस्तकालयों की कमी और लोगों में पढऩे की आदत डालने के लिए मेले में कम्युनिटी लाइब्रेरी के कांसेप्ट पर भी जोर दिया जाएगा. हो सकता है कि निकट भविष्य में लाइब्रेरी महज लाइब्रेरी न होकर किसी कॉफी हाउस जैसी हो जाएं, जहां लेखक आकर पाठकों से साहित्य पर चर्चा करें. मेले में कला-साहित्य जगत के अलावा अन्य क्षेत्र के सम्मानित लोगों के आने की संभावना है. इनमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh