पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के क्‍लीन इंडिया मिशन पर कटाक्ष किया. राहुल ने कहा लोग सफाई के बहाने फोटो खिचाने की कोशिश कर रहे हैं.


सफाई के नाम पर फोटोबाजीराहुल गांधी ने नेहरू की 125वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि एक तरफ सफाई की जा रही हैं वही दूसरी तरफ सत्ता में बैठे लोग जहर फैलाने का काम कर रहे हैं. इसके बाद राहुल ने कहा कि सड़क साफ करने से फोटो खिंचवाने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि वादे तो काफी बड़े-बड़े किए गए थे लेकिन काम बिलकुल भी नही हुआ. शानदार व्यक्ति थे नेहरु जी


भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरु के बारे में बोलते हुए राहुल ने कहा कि वह एक शालीन व्यक्तित्व के मालिक थे. राहुल ने कहा'मैंने डायरी में नेहरू जी का बयान पढ़ा है. उन्होंने गिरफ्तारी के लिए अंग्रेजों को धन्यवाद दिया था, क्योंकि गिरफ्तारी ने उनके गुस्से को प्रेम में बदल दिया था.' इसके साथ ही सोनिया गांधी ने कहा 'हमने बहुत-कुछ झेला है. हर झटके ने हमें ताकत दी है. हमें जन-आंदोलन खड़ा करना होगा.' उन्होंनें कहा नेहरु की विरासत देश की धरोहर है और आने वाले समय में देश को उसूलों की जरुरत होगी. इसके साथ नेहरु को उदारता के प्रतीक थे. सेक्यूलर सिपाही बनकर करें देशरक्षा

नेहरु की 125वीं जयंती पर सोनिया ने कहा,'हम पंडित नेहरू की विरासत को नई शक्ति देंगे. नेहरू होते, तो यही कहते कि एकजुट हो जाओ. लोगों के बीच जाओ, उनकी खुशी और दर्द का हिस्सा बनो. भारत की आत्मा की रक्षा के लिए बहादुर सेक्युलर सिपाही बनो.' इसके साथ ही सोनिया गांधी ने इसरो को नेहरु की उपलब्धि करार दिया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra